4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री के बेटे को एस्कोर्ट कर रही कार जब्त, गाड़ी पर लाल बत्ती, एस्कोर्ट फ्लैग व पुलिस की प्लैट लगी थी

सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने पैदल गश्त की कार्रवाई के दौरान एमवी एक्ट में जब्त की लग्जरी कार

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. सीकर पुलिस अधीक्षक की ओर से हर दिन पैदल गश्त व एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में बड़े अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व बदमाश पकड़े जा रहे हैं। पैदल गश्त के दौरान रविवार शाम को सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने निजी कारों पर पुलिस अधिकारियों की तरह लाल-नीली बत्ती, पुलिस का हूटर व एस्कोर्ट वाहन का फ्लैग, सायरन आदि लगाकर घूमते युवकों से कार जब्त की है। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो बोले कि हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे की कार को एस्कोर्ट कर रहे थे। लेकिन पूर्व मंत्री या उसके बेटे को एस्कोर्ट करने का कोई प्रावधान व नियम नहीं है।

लग्जरी गाड़ी को एमवी एक्ट में जब्त किया-

सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि रोजाना की तरह वे रविवार शाम को पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक लग्जरी कार बीकानेर की तरफ जा रही थी, जिसे रुकवाया गया। कार चालक गाड़ी पर पुलिस का लोगो, रेड- ब्लू लाइट और एस्कॉर्ट फ्लैग लगाकर चार बाउंसर्स घूम रहे थे। पुलिस ने पकड़ा तो बोले कि वे प्राइवेट बाउंसर्स हैं और हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे को एस्कॉर्ट कर रहे थे। लग्जरी गाड़ी को एमवी एक्ट में जब्त किया गया।

बिना नंबर प्लेट व गार्डर लगा चला रहे वाहन-

गाैरतलब है कि सदर थाना पुलिस ने दो दिन पहले भी ऐसी ही लग्जरी कार को नंबर प्लेट पर लाल पट्टी, हूटर आदि लगा होने पर जब्त किया था। वहीं सीकर जिले में बिना नंबर प्लेट, गार्डर लगी कैंपर, पिकअप व लग्जरी गाड़ियांधड़ल्ले से चल रही है। काली फिल्म लगाकर व बिना नंबर प्लेट लगाए युवा वाहन चला रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन वाहनों की संख्या की तुलना में यह कार्रवई नगण्य है।