
Video: तीन बेटियों की किलकारी से गूंजा आंगन
नीमकाथाना. राजकीय कपिल जिला अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीन बेटियों की किलकारी से घर की बगिया गुलजार होने से माता-पिता और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर असराम खटाना ने बताया कि तीनों बच्चियां और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोमवार दोपहर को अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी के बुरका गांव निवासी अर्चना गुर्जर का नीमकाथाना जिला अस्पताल में डॉक्टर असराम खटाना के पास उपचार चल रहा था। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां सोमवार को अर्चना गुर्जर ने तीन बच्चियों को जन्म दिया। तीनो बच्चियां के जन्म के बाद मां व तीनों बच्चियां सकुशल हैं। शादी के आठ साल बाद अर्चना गुर्जर की है पहली डिलीवरी है। तीनों बेटियों का पिता हरिओम ट्रक चालक है। ऑपरेशन से हुई बेटियां डॉक्टर खटाणा ने बताया कि दो बच्ची सीधी व एक उल्टी होने से नार्मल डिलीवरी नहीं हो पा रही थी। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिवार सहित पूरे गांव में खुशी व्याप्त है। राहत की बात यह है कि डिलीवरी के बाद तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। एसएनसीयू में भर्ती है तीनों बेटियां प्रस्व के बाद तीनों बेटियों को एसएनसीयू में भर्ती कर लिया गया। तीनों बेटियों में क्रमश: 1 किलो 810 ग्राम, 2 किलो 250 ग्राम व 1 किलो 350 ग्राम है। वहीं प्रसूता को अस्पताल में चार दिन भर्ती रखा जाएगा। इसके बाद घर के लिए छुट्टी कर दी जाएगी।
Published on:
04 Jul 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
