
नीमकाथाना. गांव भूदोली में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। विवाहित के दो मासूम बच्चे हैं। सदर थाना पुलिस ने महिला का राजकीय कपिल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
सीकर जिले के नीमकाथाना सदर थाना के एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि गांव भूदोली निवासी गुडिय़ा शर्मा (27) ने सुबह अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को उल्टी करते देख पड़ोसी दौड़ कर मौके पर आए तो महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। पड़ोसियों ने तुरंत मामले की जानकारी महिला के पति गांविद शर्मा को दी।
घर पहुंचे पति ग्रामीणों की सहायता से महिला को राजकीय कपिल अस्पता लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर पहुंचने से पहले ही महिला ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन महिला को वापस नीमकाथाना कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे।
महिला का विवाह हुए 6 वर्ष होने पर पुलिस ने मामले की सूचना उपखंड अधिकारी जगदीश गौड़ को दी। अस्पताल पहुंचे गौड़ ने मामले की जांच कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द करवा दिया। पुलिस ने मामले में मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2011 में की थी लव मैरिज
मिरजापुर निवासी मृतका गुडिय़ा ने 2011 में भूदोली निवासी गोविंद शर्मा के साथ जयपुर में लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों गांव में एक साथ रह रहे थे। विवाहिता के दो बच्चें है। जिसमे 4 वर्ष का लडक़ा व डेढ़ वर्ष की लडक़ी है।
पुलिस ने मृतका के परिजनों को दी सूचना
विवाहिता के पास शुरू से ही उसका छोटा भाई रितेश शर्मा रहता था। रितेश मंडी में मजदूरी करता है। पुलिस ने उसे पूछताछ कर परिजनों के मोबाइल नंबर लिए। तथा मिरजापुर (यूपी) में विवाहिता के परिजनों से बात कर घटना की जानकारी दी। इस पर विवाहिता के परिजनों ने नीमकाथाना आने में असमर्थता जताने का हवाला देकर बिना किसी कार्रवाई के शव विवाहिता के भाई व पति को सौंपने को कहा।
Published on:
14 Oct 2017 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
