
मनरेगा कार्य खुदाई के दौरान निकली विष्णु भगवान की मूर्ति
सीकर/खंडेला. कस्बे के चारोडा के पास स्थित रसोड़ा तालाब में मंगलवार को मनरेगा कार्य खुदाई के दौरान एक महिला को मिट्टी खोदते समय नीचे कुछ होने की आशंका हुई। महिला में अपने साथी श्रमिको को इसकी जानकारी दी। इस पर सभी ने आसपास की मिट्टी हटाकर देखा तो उन्हें एक मूर्ति दिखाई दी। मूर्ति को उन्होंने सुरक्षित बाहर निकाला। मूर्ति देखने में विष्णु भगवान की सी लग रही है। जोहड़ में मूर्ति मिलने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल जाने से लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मूर्ति को दूध से स्नान करवाया और प्रसाद भी चढ़ाया। सूचना से मौके पर अधिशासी अधिकारी पहुंचे तथा उच्च अधिकारियों को मूर्ति की जानकारी दी। मूर्ति को नगरपालिका कार्यालय में रखवाया गया है। अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के तहत चारोडा धाम के पास स्थित रसोड़ा तालाब में मनरेगा का कार्य के दौरान मूर्ति मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर आकर देखा तो वह मूर्ति भगवान विष्णु की सी दिखाई दी। मूर्ति को नगरपालिका कार्यालय में रखवाया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Published on:
24 Jan 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
