1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह माह से फरार हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी मनीष उर्फ धोलू जाट पुत्र राजपाल बडसरा निवासी ढाणी नवोडी पापड़ा पर पांच हजार का इनाम घोषित था

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. पुलिस थाना उधोग नगर सीकर ने हत्या के मुख्य आरोपी पांच हजार के इनामी बदमाश मनीष उर्फ धोलू जाट को गिरफ्तार कयया है। आरोपी जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ धोलू जाट को पिपराली रोड पर स्थित एक मैस से गिरफ्तार किया है। वह मैस में काम कर फरारी काट रहा था। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है।

संगम मैस में काम कर काट रहा था फरारी-

उधोग थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर वांछित आरोपिया की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया हुआ है। 26 जून को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गोविन्दगढ़ थाना, जिला जयपुर ग्रामीण में हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मनीष उर्फ धोलू जाट 25 वर्ष पुत्र राजपाल बड़सरा निवासी ढाणी नवोडीपापड़ा पुलिस थाना उदयपुरवाटी झुंझुनूं हाल संगम मैस चौथमल की चक्की के पास पिपराली रोड को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एएसआई रंगलाल, हैड कांस्टेबल सुभाषचंद, कांस्टेबल अशोक कुमार ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना पुलिस को सूचित कर आरोपी को सुपुर्द किया।