23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीतगढ़ से कार लूट कर भागे बदमाशों का गोविन्दगढ़ पुलिस से हुआ सामना और फिर फायरिंग…

अजीतगढ़ स्थित लिसाडिय़ा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात कार सवार लोगों से बंदूक की नोंक पर गाड़ी लूटकर भाग गए। अजीतगढ़ पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे जयपुर की ओर भाग गए। सीकर पुलिस ने जयपुर पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। तब सात थानों की पुलिस ने हस्तेड़ा में घेराबंदी कर दी।

2 min read
Google source verification
Firing in azamgarh

आजमगढ़ में फायरिंग

अजीतगढ़/जयपुर. अजीतगढ़ स्थित लिसाडिय़ा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात कार सवार लोगों से बंदूक की नोंक पर गाड़ी लूटकर भाग गए। अजीतगढ़ पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे जयपुर की ओर भाग गए। सीकर पुलिस ने जयपुर पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। तब सात थानों की पुलिस ने हस्तेड़ा में घेराबंदी कर दी। गोविंदगढ़ पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी हवाई फायर किए। हस्तेड़ा की मैंढा नदी से पीछा कर पुलिस ने बोलेरो बरामद कर ली, लेकिन लुटेरे अंधेरे में भाग निकले। सर्च अभियान में पुलिस ने अजय सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी इंद्रपुरा चूरू हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी हुई कार व बोलेरो को बरामद कर लिया। अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि ग्राम लिसाडिय़ा पेट्रोल पंप से श्रीमाधोपुर निवासी मुकेश कुमार व रामलाल कार में डीजल भरवाकर करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचे थे। तभी एक बोलेरो में आए चार-पांच लुटेरों ने कार को रुकवाकर पीडि़तों को बंदूक दिखाकर नकदी व मोबाइल ले लिया। फिर उनकी कार भी लूटकर जयपुर की तरफ भाग निकले। लूट की सूचना मिलने पर अजीतगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी। इसके बाद बदमाश जयपुर के गोविंदगढ़ की ओर भाग गए। सीकर पुलिस लगातार बदमाशों का पीछा करती रही। उन्होंने सीकर पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रामीण पुलिस से भी नाकाबंदी करवाई। जयपुर के सात थानों की पुलिस को अलर्ट कर बदमाशों की तलाश में लगाया गया।


तीन सौ ग्रामीण तलाश करने में जुटे


बदमाश वारदात के बाद किशनापुरा की ओर से होते हुए हस्तेड़ा की ओर चले गए। गोविंदगढ़ पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी करा दी। इसके बाद पुलिस किशनापुरा की ओर रवाना हो गई। तभी सामने से बोलेरो में बदमाश आते हुए दिखाई दिए। बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर करने शुरू कर दिए। पुलिस ने भी सामने से बदमाशों पर फायङ्क्षरग करनी शुरू कर दी। बदमाश बधाल रेनवाल की ओर तेजी से भाग गए। आगे जाकर बदमाशों की गाड़ी पलट गई। बदमाश जोहड कुच्चा की ओर भाग गए। पास में नृसिंह की लीला चल रही थी। पुलिस ने ग्रामीणों को लाउड स्पीकर पर बदमाशों के फायरिंग कर भागने की बात कहीं। फायरिंग की बात सुनकर तीन सौ से ज्यादा ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। तभी एक गाड़ी बागडों का बास की ओर तेजी से घूमती हुई दिखाई दी। पुलिस की टीम वहां पर पहुंची। पुलिस को एक गाड़ी खेत में उतरी हुई मिली। पुलिस को देखकर बदमाश भाग छूटे। पुलिस ने पीछा कर अजय सिंह को पकड़ लिया।


जयपुर पुलिस को इनाम, सीकर पुलिस तांकती रही


बदमाशों को पकडऩे में सीकर की अजीतगढ़ पुलिस ने पूरा योगदान दिया। अजीतगढ पुलिस लगातार बदमाशों के पीछे जुटी रही। एक बदमाश को पकडऩे के दौरान भी अजीतगढ़ थानाधिकारी मौजूद रहे। इसके बावजूद एक बदमाश को पकडऩे के बाद गोविंदगढ़ थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को २१ सौ रुपए व पुलिस जाब्ते को ११-११ सौ रुपए का नगद रिवाड दिए जाने की घोषणा की गई। जयपुर पुलिस को तो इनाम की घोषणा कर दी गई,जबकि सीकर पुलिस पूरी रात बदमाशों को तलाश में जुटी रही।