
Phag Utsav : भगवान गोपाललालजी मंदिर में फाग उत्सव की धूम, गुलाल उड़ाई, पुष्पों से खेली होली,Phag Utsav : भगवान गोपाललालजी मंदिर में फाग उत्सव की धूम, गुलाल उड़ाई, पुष्पों से खेली होली,Land Auction: सीकर में अब तक की सबसे मंहंगी आवासीय भूखंड की नीलामी,परिषद को हुई 13 करोड़ की आय
Land Auction: सीकर. नगर परिषद ने तोदी नगर आवासीय योजना Todi Nagar housing scheme by the city council के 13 और योजना नगर के दो भूखण्डों की नीलामी कर 13 करोड़ रुपए कमाए हैं। परिषद इन योजनाओं के प्लाटों की नीलामी कर इस वित्तिय वर्ष में करीब 50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को हुई नीलामी में सर्वाधिक ऊंची बोली 51 हजार 968 रुपए प्रति वर्ग गज रही। 416 वर्गगज के इस भूखण्ड की भगवत सिंह राठौड़ पत्नी प्रदीप सिंह मोहनवाड़ी ने बोली लगाई। तोदी नगर बी.ब्लॉक का यह भूखंड काफ ी चर्चा में भी रहा। सीकर में आवासीय भूखंड की नीलामी में अब तक की यह सबसे महंगी बोली रही। खास बात यह है कि 6 हजार रुपए आरक्षित दर वाले प्लॉट की बोली तीन गुना ज्यादा भावों से शुरू हुई। प्रतिस्पर्धा के बीच कई प्लॉट के भाव आरक्षित दर (6000) रुपए की तुलना 50 हजार रुपए प्रति वर्गगज तक पहुंच गए। ढाई घंटे में सभी 15 प्लॉट नीलाम कर दिए गए। खास बात यह रही कि 3600 रुपए आरक्षित दर वाले योजना नगर के भूखंड भी 21500 रुपए प्रति वर्ग बोली में छोड़े गए। आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सभापति जीवण खां के नेतृत्व में हुई 15 भूखण्डों की नीलामी में 140 से अधिक लोगों ने भाग लिया। औसत बोली करीब 28 हजार रुपए प्रति वर्ग गज रही। इस दौरान कलक्टर के प्रतिनिधि सहित, परिषद कर्मचारी, पार्षद व शहर के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कॉर्नर और रास्ते की वजह से लगाई ज्यादा बोली
सीकर में आवासीय भूखण्डों की सबसे महंगी बोली लगाने वाली भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि कॉर्नर का भूखंड होने की वजह से इसकी दरें लगातार बढ़ती गई। भूखंड के सामने 100 फ ीट और 60 फ ीट चौड़ी सडक़ भी है। इस वजह से लगातार बोली बढ़ाई। उन्होंने बताया कि तोदी नगर इलाके में निवेश और रहने दोनों के लिए काफी बेहतर है। इसलिए सबसे ज्यादा ऊंची बोली लगाने में भी हिचक नहीं हुई।
निजी कॉलोनियों के भावों में भी उछाल
इस वित्तिय वर्ष में तोदी नगर के भूखंण्डों की दो बार नीलामी हो चुकी है। हर बार नीलामी में तोदी नगर के भावों में उछाल आया। खास बात यह है कि इस बार की नीलामी के बाद इलाके की कई निजी कॉलोनियों के भावों में भी बढ़ोतरी हो गई। पहले इस क्षेत्र में जहां निजी कॉलोनियों में 11 से 22 हजार रुपए वर्ग गज तक के भाव थे। लेकिन अब निजी कॉलोनियों में भी भाव 15 से 28 हजार रुपए पहुंच गए है।
Published on:
12 Mar 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
