सीकर/गणेश्वर. गांव को बसाने वाले बाबा रायसल का वार्षिक डूडू मेला मंगलवार को भरा। ग्रामीण नए कपड़े पहनकर व राजपूत समाज के लोग अस्त्र शस्त्र से सुशोभित होकर शोभायात्रा के साथ ढप चंग धमाल पर नाचते गाते हुए बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर में धोक लगाई। मेले में कुश्ती दंगल भी हुआ। कुश्ती दंगल देखने के लिए लोग घरों की छतों पर पहुंच गए। निशानेबाजी में मनीष सिंह गणेश्वर अजमाल सिंह गावड़ी प्रथम रहे, जगमाल सिंह दूसरे व अंकित सिंह तीसरे नंबर पर रहे। यादव समाज की निकाली गई शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा 8 किलोमीटर पैदल चलकर मन्दिर दरबार में पहुंची। महिलाओं व बच्चों ने मेले खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया। मेले के दिन रात्रि में धमाल नेहड़ा कार्यक्रम में रामायण महाभारत के प्रसंग सुनाए। पुलिस प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखी।
