21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्याम दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों को दर्शन की राहे अब और आसान होगी

खाटूश्यामजी विश्व प्रसिद्ध पावन धार्मिक नगरी खाटूधाम में नववर्ष 2024 पर श्याम दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों को श्याम दर्शन की राहे अब और आसान होगी। इस मामले में कस्बे के मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने पुलिस, पालिका, मंदिर कमेटी व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Dec 30, 2023

श्याम दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों को दर्शन की राहे अब और आसान होगी

श्याम दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों को दर्शन की राहे अब और आसान होगी

सीकर. खाटूश्यामजी विश्व प्रसिद्ध पावन धार्मिक नगरी खाटूधाम में नववर्ष 2024 पर श्याम दर्शनार्थ आने वाले लाखों भक्तों को श्याम दर्शन की राहे अब और आसान होगी। इस मामले में कस्बे के मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने पुलिस, पालिका, मंदिर कमेटी व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इसबार भक्तों के मंदिर तक पहुंचने का रास्ता फाल्गुनी लक्खी मेला मार्ग तय किया है, जिसमें खाटू आने वाले श्रद्धालु को पहले रींगस रोड पर नगरपालिका के सामने गुणगान नगर के रास्ते को मुख्य प्रवेश मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। यह व्यवस्था 30 दिसंबर की शाम से शुरू कर दी जाएगी। वहीं रींगस-खाटू रूट वन-वे रहेगा। खाटू आने वाले सभी वाहनों का ठहराव 52 बीघा में होगा। एसडीएम ने पालिका ईओ अरुण शर्मा को पार्किंग ठेकेदार से बात कर पार्किंग के प्रवेश व निकासी द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा कस्बे के प्रमुख रास्तों पर नो पार्किंग व अन्य जरूरी सूचनाओं के बोर्ड लगाने , पुुलिस को 5 क्रेन उपलब्ध करवाने, पदयात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त व साफ-सुथरा रखने के निर्दश दिए। रसद विभाग खाटू के प्रमुख रास्तों पर खुले में चलने वाले भोजनालय, फास्ट फूड को दुकान के अंदर करवाने के साथ खाद्य पदार्थो के नमूने लेने आदि की जांच करें।

मौके पर मौजूद आरटीओ विभाग के अधिकारी को खाटू में चल रही अवैध निजी बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं श्रीमाधोपुर डीपो के अधिकारी को खाटू में यात्री भार अधिक होने के कारण बसों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए कहा। वहीं रोडवेज स्टैंड पर पालिका को सुलभ शौचालय बनाने के लिए जमीन देने के लिए भी कहा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा को मंदिर सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा। वहीं जलदाय, बिजली, पीडब्ल्युडी विभाग को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार अमीलाल, रींगस सीओ सुरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी हेमराज मीणा, एइएन बिजली विभाग अश्विनी कुमार मीणा, नायब तहसीलदार श्रवण कूड़ी, गिरदावर मुखराम, एसडीएम पीए अशोक स्वामी, पालिका एस आई वीरेंद्र सिंह, मनीष शर्मा आदि थे।