सीकरPublished: May 27, 2023 10:13:29 am
Mukesh Kumawat
Neemkathana District: नीमकाथाना. नवसृजित जिला नीमकाथाना में सभी सरकारी विभाग समय रहते शुरू हो सकें, इसके लिए धरातल पर कार्य शुरू हो गया है। विशेषाधिकारी (ओएसडी) हरजीलाल अटल OSD Harjilal Atal ने शुक्रवार को विभागीय नॉडल अधिकारियों की मीटिंग ली और निर्देश दिए।
नीमकाथाना. नवसृजित जिला नीमकाथाना में सभी सरकारी विभाग समय रहते शुरू हो सकें, इसके लिए धरातल पर कार्य शुरू हो गया है। विशेषाधिकारी (ओएसडी) हरजीलाल अटल OSD Harjilal Atal ने शुक्रवार को विभागीय नॉडल अधिकारियों की मीटिंग ली और निर्देश दिए। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला भी थे। ओएसडी ने बताया कि जिले की अधिसूचना के दौरान किन-किन पदों, कार्यालय व अस्थाई ऑफिस की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय सहित जिले के विभिन्न कार्यालय के लिए उपयोगी भवन चिन्हित किए जा रहे हैं।
वहीं जिले का परिसीमन एवं विभागीय कार्यालयों के संचालन के संबंध में कार्य प्रगति पर है। नीमकाथाना में जिन विभागों के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यालय संचालित है वह विभाग अपने कार्यालय में संसाधन व उपलब्ध भूमि का परीक्षण कर उपयुक्तता के आधार पर जिला स्तरीय कार्यालय खोलने के प्रस्ताव मांगे। साथ ही जिन विभागों के कार्यालय नीमकाथाना में संचालित नहीं है वह नए प्रस्ताव बनाकर कार्यालय में स्वीकृत किए जाने वाले पदों, आवश्यक संसाधनों, भूमि की आवश्यकता या उपलब्धता को समाहित करें।
इनकों मिला विभागीय नॉडल का जिम्मा
नवीन जिला नीमकाथाना में अलग-अलग विभागों में नॉडल अधिकारी नियुक्त किए गए है, जिसमें पुलिस विभाग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय चेतानी, वेटरनरी हेल्थ ऑफिस डॉ गोपीराम कुमावत, विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता रामसिंह यादव, कृषि विभाग सहायक निदेशक श्रीमाधोपुर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि उपज मंडी सचिव श्रीराम सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता जगदीश प्रसाद यादव को अपने-अपने विभाग के नॉडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।