
शुरू हुआ लाइट..., कैमरा..., एक्शन
शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन के सहारे पर्यटक अब धोरो के साथ यहां की हवेली भी देखने लगातार आ रहे हैं। कोरोना की वजह से पर्यटन सेक्टर काफी प्रभावित हुआ था। लेकिन अब शेखावाटी में पर्यटन सेक्टर को भी संजीवनी मिलना शुरू हो गया है। इस साल खाटूश्यामजी आने वाले ज्यादातर भक्तों ने शेखावाटी के धोरों के साथ यहां की हवेली, गांव-ढाणियों की संस्कृति से भी रूबरू हुए है। यहां लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या की वजह से कई निजी ट्यूर ऑपरेटर ने पैकेज भी शुरू किए है। सूत्रों की माने तो पिछले एक महीने में सालासर, खाटूश्यामजी, शाकम्भरी, जीण भवानी व हर्ष के अलावा फतेहपुर, मण्डावा व लक्ष्णगढ़ सहित कई क्षेत्रों में पर्यटक पहुंचे है।
शेखावाटी में यहां से आते है विदेशी पर्यटक
शेखावाटी में 15 से अधिक देशों के पर्यटक सबसे ज्यादा आते है। एक्सपर्ट के अनुसार शेखावाटी में इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, कनाड़ा, अमरीका,जर्मनी, आस्ट्रेलिया, स्वीटजरलैंड, जापान,श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर, इरान, यूएई, सउदी अरब, मलेशिया सहित अनेक देशों से हर महीने पर्यटक आने लगे हैं।
प्रवासियों का भी बढ़ रहा जुड़ाव
सालासर व खाटूश्यामजी के साथ अन्य धार्मिक स्थल व हवेलियाें के भ्रमण की वजह से यहां के प्रवासियों का भी जुड़ाव बढ़ रहा है। पिछले छह महीने में 1200 से अधिक प्रवासियों ने भी विभिन्न कंपनियों के पैकेज लेकर शेखावाटी भ्रमण किया।
वर्ष विदेशी पर्यटक
2015 34413
2016 24477
2017 35999
2018 39802
2019 27254
2020 8647
2021 47
2022 930
शुरू हुआ लाइट..., कैमरा..., एक्शन
मंडावा में फिर से लाइट, कैमरा, एक्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। अब वहां वेब सिरीज व ऐड फिल्मों की शूङ्क्षटग शुरू हो गई है। हाल ही में अभिनेता व निर्देशक टीटू वर्मा, शंकर पुरोहित, पीके फेम जेपी टांक, आशा सचदेवा, तेवर फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा व अन्य मंडावा आए। उन्होंने एक एड फिल्म की शूङ्क्षटग की। इसके अलावा भी अनेक शूङ्क्षटग के लिए लोकेशन फाइनल की जा रही है।
एक्सपर्ट व्यू....
शेखावाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। हर्ष पर्वत से काजल शिखर तक रोपवे शुरू होता है तो यहां पर्यटकों की संख्या दो से तीन गुणा बढ़ सकती है। पर्यटन विभाग की पहल पर शेखावाटी दर्शन के नाम से बस सेवा भी शुरू करनी चाहिए इससे पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। जयपुर से नजदीक होने और धार्मिक पर्यटन काफी होने की वजह से यहां के लिए सरकार को एयर टैक्सी सेवा भी शुरू करनी चाहिए।
हेमन्त जांगिड़, पर्यटन सेक्टर के एक्सपर्ट, सीकर
Published on:
17 Mar 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
