25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7.8 डिग्री गिरकर अचानक जमाव बिंदू के पास पहुंचा पारा, उतरी हवाओं ने कंपाया

राजस्थान के सीकर में सर्दी का सितम आज फिर अचानक बढ़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 22, 2019

7.8 डिग्री गिरकर अचानक जमाव बिंदू के पास पहुंचा पारा, उतरी हवाओं ने कंपाया

7.8 डिग्री गिरकर अचानक जमाव बिंदू के पास पहुंचा पारा, उतरी हवाओं ने कंपाया

सीकर. राजस्थान के सीकर में सर्दी का सितम आज फिर अचानक बढ़ गया। एक ही रात में तापमान 7.8 डिग्री गिर कर फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 1.2 डिग्री पर जमाव बिंदू के पास दर्ज हुआ। तापमान में अचानक भारी गिरावट से सर्दी का असर आज अचानक बढ़ गया। इस पर उत्तरी हवाओं की गलन ने भी लोगों को कंपा दिया। उस पर सुबह बाहरी इलाके में छाए कोहरे ने भी आमजन को खासा परेशान रखा। कोहरे से दृश्यता काफी हद तक कम हो गई। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फसलों पर भी ओस की बूंदे जमी मिली। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से लदे हैं तो जहां- तहां आग जलाकर भी जुगत करते दिखे। हालांकि दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से आमजन ने थोड़ी राहत महसूस की है। मौसम विभाग की मानें तो उतरी हवाओं का असर अभी सर्दी ओर बढ़ाएगा। आने वाले दिनों में तापमान मायनस तक जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले दो दिन सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी। तापमान आठ डिग्री के आसपास था और अच्छी धूप भी खिली हुई थी।