सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में शीतला माता के मंदिर से एक चोर लाखों रुपए चुरा ले गया। मंदिर में घुसकर रुपए उसने दानपात्र से चुराए। जहां से रुपए निकालकर वह उन्हें अपने थैले में काफी देर तक ठूंस- ठूंसकर भरता रहा। थैला पूरा भरने के बाद फरार हो गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद मिली है। सामाजिक कार्यकर्ता विकास पारीक ने बताया कि वारदात को बुधवार शाम करीब 8 बजे अंजाम दिया गया। उसने बताया कि मंदिर के दानपात्र में लाखों रुपए थे। जिनमें से चोर थैला भरने तक रुपए निकालता रहा। थैला भरनेपर वह बाकी रुपए वहीं छोड़ गया। चोरी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।