22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Humsafar train: नीमकाथाना के लागों को ‘हमसफर’ नहीं बना रही ट्रेन

Humsafar train: नीमकाथाना. फुलेरा-रेवाड़ी रूट पर मीटर गेज के बाद ब्रॉडगेज पर शुरू से नियमित सवारी ट्रेनों के चलाने की मांग उठती आ रही है। कुछ दिनों पहले चली उदयपुर सिटी-दिल्ली हमसफर ट्रेन की विभाग ने नीमकाथाना से दूरी बना रखी है। ट्रेन का रींगस के बाद सीधे नारनौल स्टेशन पर ठहराव है जबकि नीमकाथाना का नाम कुछ दिनों में प्रदेश के जिलों में शुमार हो जाएगा। ऐसे में जिले के यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 24, 2023

Humsafar train: नीमकाथाना के लागों को 'हमसफर' नहीं  बना रही ट्रेन

Humsafar train: नीमकाथाना के लागों को 'हमसफर' नहीं बना रही ट्रेन

Humsafar train: नीमकाथाना. फुलेरा-रेवाड़ी Phulera-Rewari रूट पर मीटर गेज के बाद ब्रॉडगेज broad gauge पर शुरू से नियमित सवारी ट्रेनों के चलाने की मांग उठती आ रही है। कुछ दिनों पहले चली उदयपुर सिटी-दिल्ली हमसफर ट्रेन
Udaipur City-Delhi Humsafar Train की विभाग ने नीमकाथाना neemkathana से दूरी बना रखी है। ट्रेन का रींगस के बाद सीधे नारनौल स्टेशन पर ठहराव है जबकि नीमकाथाना का नाम कुछ दिनों में प्रदेश के जिलों में शुमार हो जाएगा। ऐसे में जिले के यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। नीमकाथाना के सैनिक, व्यापारी देश के हर क्षेत्र में रहते हैं। रेवाड़ी-फु लेरा के मध्य नीमकाथाना स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाने व हफसफर ट्रेन का ठहराव होना जरूरी है। रेल विस्तार की मांग को लेकर रेलवे सलाहकार समिति की ओर से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली से जयपुर के मध्य नियमित अप-डाउन चलती है। क्षेत्रवासियों ने ट्रेन को वाया नीमकाथाना चलाने की की मांग है। ट्रेन सुबह 8 से 8.15 बजे तक जयपुर पहुंच जाती है, बाद में यह ट्रेन 12 घंटे जयपुर में खड़ी रहकर रात 8.40 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए वाया सीकर होते हुए जाती है। यह ट्रेन नीमकाथाना रूट पर पहले भी चलाई गई थी, जो सुबह 9 बजे जयपुर से चलकर दोपहर 1 बजे रेवाड़ी पहुंचती थी। रींगस-रेवाड़ी रूट पर सुबह 5.30 बजे से दोपहर 2.50 बजे के बीच कोई नियमित ट्रेन नहीं है। मीटर गेज के दौरान महरिया एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन चलती थी, जिसको ब्रॉडगेज लाइन परिवर्तन होने के कारण ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया। इस ट्रेन की मांग लम्बे समय से चल रही है।
दिल्ली से सीकर के लिए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14811-14812 अप-डाउन सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को चलती है। ट्रेन को दिल्ली से जयपुर या अजमेर के बीच नीमकाथाना होते हुए भी चलाने की मांग है। इससे खाटूश्यामजी, अजमेर दरगाह या जयपुर राजधानी से सीधी कनेक्टीविटी हो सके व नीमकाथाना रूट के लोगों को लाभ मिल सके।