
शेखावाटी के इस धाम में बच्चों को मिलेगा शिक्षा के साथ मिलेगा घर जैसा माहौल
सीकर. रैवासा में शनिवार को बाल आश्रम वात्सल्य धाम का शुभारंभ आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज की प्रेरणा से व गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में हुआ। वात्सल्य धाम में धर्म शिक्षा, बच्चों के पोष्टिक आहार एवं भोजन की सुविधा, खेल-कूद, बच्चों की अच्छी देखभाल, अपनत्व का माहौल के साथ स्कूली शिक्षा दी जाएगी। खंडेला महासमिति की ओर से आशीष जयपुरिया का सम्मान किया गया। विभा श्री माताजी ने कहा कि त्याग करना ही जैन धर्म है जैन धर्म त्याग की भावना पर आधारित है। संत समागम जनप्रतिनिधि व उपस्थित गणमान्य लाोगों ने वात्सल्यधाम कमेटी की प्रशंसा की। इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज रैवासा धाम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पूजन के बाद भजन संध्या
आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में रात्रि में णमोकार मंत्र और भजन संध्या का आयोजन नवीन जैन म्यूजिकल ग्रुप भरतपुर की ओर से किया गया। वात्सल्य सेवा समिति के महामंत्री आंनद मोदी ने बताया कि शनिवार को माता जी का भव्य प्रवेश व भव्य उद्धाटन के तहत प्रातकालीन वास्तु विधान हवन हुआ। जिसमें विधानाचार्य स्वतंत्र कुमार जैन और सह प्रतिष्ठाचार्य पं आशीष जैन गोटेगांव वाले थे। सुबह दस बजे मंगलाचरण व सम्मान समारोह, प्रवचन, राजकीय अतिथि सम्मान समारोह एवं उद्बोधन के बाद 11 बजे उद्धाटन समारोह हुआ।सीकर सांसद सुमेधानंद महाराज ने कहा कि त्याग करने वालों की हमेशा पूजा होती है और वह हमेशा पूजे जाते हैं। और साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद सारंगी ने जैन समाज को साधुवाद दिया है वह स्वयं तो कार्यक्रम में नहीं आ सके लेकिन भविष्य में आने की आशा जताई है।
भामाशाहों का किया सम्मान
इस दौरान 940 वर्ग गज भूमि दान दाता महेश कुमार, महावीर प्रसाद लालास वाले परिवार का सम्मान किया गया और साथ ही उद्घाटन कर्ता परिवार विमला देवी धर्मपत्नी राजकुमार पाटनी परिवार रानोली वाले का भी स्वागत किया। इस दौरान शशी दीवान प्रवीण संगही, प्रभु दयाल रारा महेश बाकलीवाल, विनोद सेठी, डॉ प्रदीप जैन, विनोद जयपुरिया, अशोक जयपुरिया, कैलाश जयपुरिया, विनोद धाकड़ा, राजकुमार सेठी के सी जैन और सुजानगढ़ जयपुर दुर्गापुरा फतेहपुर लाडनूं मारोठ नावा आदि जगह से भी आए धर्मप्रेमी मौजूद रहे।
Published on:
30 Jun 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
