10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घसीपुरा में फिर हुई चारी

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Theft in the house

घर पहुंचे ही परिवार वाले रह गए दंग,घर के अंदर बना था ये माहौल

कांवट. कस्बे के गांव घसीपुरा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार रात चोरों ने एक बार फिर घसीपुरा निवासी रामप्रताप खोखर के मकान को निशाना बनाया। लेकिन कमरे में सो रहे रामप्रताप के पुत्र अनिल की नींद खुलने पर उसकी सुझबुझ से चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गई। हालांकि चोर कमरे में रखे दो मोबाइल व पेंट की जेब में रखे १५ सौ रुपए नकद चोरी कर ले गए। बाद में युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। चोरी की सूचना पर रविवार सुबह काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर थोई थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर व कांवट चौकी प्रभारी धन्नालाल जाट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआवना कर चोरी की वारदात के बारे में जानकारी जुटाई। घसीपुरा में आये दिन हो रही चोरी वारदातों के बाद लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए विरोध जताया। लोगों ने थोई थानाधिकारी से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनिल के जागने से टली वारदात

रामप्रताप का १७ वर्षीय पुत्र अनिल ने पत्रिका को बताया कि वह रात के समय पढ़ाई करने के बाद कमरे में सो गया। देर रात कमरे में सूटकेस खोलने की आवाज से उसकी नींद खुल गई। आंख खुलने पर अनिल को कमरे में तीन चोर दिखाई दिए। उनमे से एक चोर के हाथ में सूटकेश थी तथा दूसरा बक्से के ताले को तोडऩे का प्रयास कर रहा था। चोर अनिल को जागते ही चोर वहां से भागने लगे। भागते समय अनिल ने एक चोर को पीछे से पकड़ लिया। लेकिन उसके साथी ने अनिल के हाथ पर दांतों व नाखुनों से काटकर छुड़वा लिया और वहां से फरार हो गए। इस तरह अनिल की बहादुरी से चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई।पांच दिन पहले भी हो चुकी वारदात- पांच दिन पूर्व भी घसीपुरा गांव में एक ही रात में आधा दर्जन जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नही पकड़ पाई है।

विश्व हिन्दू परिषद की हुई बैठक

नीमकाथाना.शहर के राम मंदिर में रविवार को विश्व ***** परिषद की जिला मंत्री सीएम भार्गव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे विश्व परिषद व बजरंगदल कार्यकारणी का पुर्नगठन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष योगेश शर्मा,उपाध्यक्ष संदीप कश्यप,मंत्री नरेश भटनागर,सहमंत्री सौरभ वशिष्ठ व बजरंगदल,सहसंयोजक प्रदीप टेलर व पंकज मीणा,रक्षा प्रमुख नरपत सिंह व मठ मंदिर प्रमुख महंत सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया। इस दौरान जिला सह संयोजक मोनू शर्मा,प्रांत प्रभारी रामानंद तहसील संयोजक मोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।