15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में दिनदहाड़े घर में चोरी, दो शातिर युवकों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

रानोली इलाके के किशनपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक से आए दो युवकों ने घर से सोने चांदी के गहने और सामान चुरा लिया।

2 min read
Google source verification
crime in udaipur

पलसाना. रानोली इलाके के किशनपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक से आए दो युवकों ने घर से सोने चांदी के गहने और सामान चुरा लिया। घटना का पता चलने पर घर मेंं मौजूद वृद्धा के शोर करने पर चोर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। जानकारी के अनुसार किशनपुरा निवासी गुलाबचन्द छब्बरवाल सुबह अपने काम से पलसाना चला गया था और उसकी पत्नी गांव में ही एक शादी समारोह में गई थी। घर पर गुलाबचन्द की बूढ़ी मां और बेटा थे। बेटा दोपहर में सो रहा था और बूढ़ी मां बाड़े में थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और घर के बाहर बाइक खड़ी करने के बाद एक युवक घर के अन्दर घुस गया।

घर में गए युवक ने घर के कमरे में जाकर वहां रखी आलमारी का ताला खोलकर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और कीमती कपड़े चुरा लिए और पोटली बांधकर वहां से भागने लगा। इस दौरान वृद्धा ने उसे भागते हुए देखा तो शोर मचाया और अपने पोते को जगाया, लेकिन तब तक आरोपित बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना गुलाबचन्द को दी गई। रानोली पुलिस ने आरेापितों की तलाशु शुरू कर दी।


ये सामान हुआ चोरी
परिजनों ने बताया कि चोरों को आलमारी को खोलने के लिए ज्यादा मशकत नहीं करनी पड़ी। आलमारी की चाबी आलमारी के पास ही रखी हुई थी। आरोपित ने आलमारी से चांदी के सिक्के, सोने की नथ, सोने का मांग टीका और सोने के शीशफूल के साथ ही कीमती कपड़े चुरा लिए। वृद्धा ने बताया कि घटना के समय धूलभरी आंधी आ रही थी। ऐसे में वो बाड़े में सूख रहे कपड़े उतारने चली गई थी और पोते को भी लगा कि आंधी के कारण आवाज हो रही है। साथ ही दादी घर पर है तो वो कुछ इधर उधर रख रही होगी। ऐसे में उसने भी आवाज होने पर ज्यादा गौर नहीं किया और चोरी ने आसानी से घटना को अंजाम दे दिया।