24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गन दिखाकर लूटे 40 हजार नकदी, इन तीनों वारदातों का तरीका एक जैसा

कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गन दिखाकर करीब 40 हजार रुपए लुट लिए।

3 min read
Google source verification
patrika news

लुहारू/चिड़ावा. लुहारू में सूरजगढ़ रोड पर ढाणी रहीमपुर के पास बने पेट्रोल पंप पर रविवार अल सुबह अज्ञात बदमाशों न लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गन दिखाकर करीब 40 हजार रुपए लुट लिए। बदमाश पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व एलसीडी भी उठा ले गए। लूट की सूचना पर लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। वारदात का तरीका पिलानी मर्डर व गाड़ाखेड़ा टोल लूट जैसा होने के कारण चिड़ावा डीएसपी भी लोहारू पहुंचे।

डीएसपी सौरभ तिवाड़ी ने मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार ढाणी रहीमपुर के निकट बने समाधवाला पेट्रोल पंप पर रात के समय तीन सेल्समैनों की ड्यूटी थी। जो कि अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। रविवार अल सुबह करीब चार से 4.15 बजे सेल्समैन संजय कुमार पंप के केबिन में बैठा हुआ था। अचानक एक सफेद रंग की कार आकर ठहरी। इस पर सेल्समैन संजय बाहर निकला। सेल्समैन संजय जैसे ही कार के पास पहुंचा तो गाड़ी के आगे के दरवाजे से दो युवक तथा पीछे के दरवाजे से तीन युवक बाहर आए। उक्त युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।


कार से उतरते ही बदमाशों में से एक ने सेल्समैन संजय की कनपटी पर बंदुक तो दूसरे ने कमर पर नुकीली रॉड लगा कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने संजय को गन प्वांइट पर लेकर केबिन के कौने में बिठा दिया। सेल्समैन संजय ने बताया कि बाद में लुटेरों ने उसके पास से नकदी ले ली। अंदर की सेफ की चाबी की मांग की जो कि संजय के पास नही थी। बदमाशों ने केबिन में लगी सभी दराजों को खंगाला। मगर दराजों में कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में बदमाश सेल्समैन के पास मिले 41 हजार 500 रुपए लूट ले गए।

बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पंप के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व एलसीडी भी ले गए। वारदात के बाद सेल्समैन संजय ने पंप के संचालक अंकित कुमार को जानकारी दी। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। लोहारू एसएचओ प्रकाशचंद्र ने बताया कि सेल्समैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


इनका कहना है...
पिलानी के पेट्रोल पंप पर हत्याकांड, गाडाखेड़ा के टोल नाके व लोहारू पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का तरीका एक जैसा है। घटनाओं में प्रारंभिक जांच में अपराध के तरीके, अपराधियों के हाव भाव व कद काठी से यह घटना मेल खा रही है। ऐसे में हो सकता है तीनों ही वारदातों को एक ही गंैग ने अंजाम दिया हो। जिसकी जांच की जा रही है।
सौरभ तिवाड़ी, डीएसपी (चिड़ावा)

द-काठी तथा वारदात का तरीका एक जैसा
पिलानी मर्डर, गाडाखेड़ा टोल बूथ तथा लोहारू पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का तरीका एक जैसा है। जिससे पुलिस का मानना है कि तीनों ही वारदातों में आपस में कोई ना कोई कनेक्शन जरूर हो सकता है। पुलिस इसी एंगल में जांच भी कर रही है। सूत्रों के अनुसार तीनों ही जगहों पर बदमाशों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया। वारदात स्थल पर मिले सुराग में बदमाशों की कद-काठी एक जैसी है। पिलानी मर्डर व लोहारू पेट्रोल पंप पर वारदात को अंजाम देने में एक जैसी ही कार का इस्तेमाल किया गया। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि गाडाखेड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए भी बदमाश कार में सवार होकर ही आए थे। तीनों वारदातों में हद से ज्यादा समानता होने के कारण पुलिस का मनाना है कि हो ना हो वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कही ना कही आपस में जुड़े हुए हैं। पुलिस यह भी मान रही है कि हो सकता है तीनों वारदात एक ही गैंग ने अंजाम दी हो।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग