
नीमकाथाना. उपखंड क्षेत्र में इन दिनों भैंस चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। इससे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों में बेचैनी बढ़ रही है। पिछले एक पखवाड़े में गिरोह ने किसानों के एक दर्जन से ज्यादा लाखों रुपयों के पशुधन पर हाथ साफ कर डाला। लगातार पशुधन चोरी होने से पशुपालकों का धैर्य जवाब दे रहा है। इसके बावजूद पुलिस पशु चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में प्रतीत होता है कि रात में पुलिस की गश्त फेल हो रही है। उपखंड के पास ही हरियाणा बोर्डर लगने के दौरान पशु चोर गिरोह कब राजस्थान में पशु चोरी करने की वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं, नाके पर पुलिस को पता तक नहीं चल पाता है।
पिछले एक माह की बात की जाए तो क्षेत्र में किसानों के दर्जनों पशुधन चोरी हो गए। इसके बावजूद ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस केवल चोरों के पीछे लकीर ही पीट रही है। गुरुवार रात समीपवर्ती ढाणी धर्मावाली में चोर 2 भैंस चोरी कर ले गए। मामले में पीडि़त ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त प्रभुदयाल यादव ने बताया कि रात को चोर बिना नंबरी पिकअप गाड़ी में उसकी दो भैंस डालकर ले गए।
हथियार साथ लेकर आते हैं चोर
ग्रामीणों का कहना है कि पशुधन चार मेवाती होते हैं, जिनका स्थानीय लोगों के साथ संपर्क रहता है। दिन में रैकी कर रात को पशु चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। पशु चोरी करने के दौरान चोर हथियार साथ लेकर आते हंै। जिससे वह चोरी करते पकड़े भी जाए तो हथियारों के सहारे भाग जाए लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रही पशुधन चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए रात को गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एक भैंस की कीमत 70 हजार
पशु पालक दूध का व्यापार करने के लिए बाहर से महंगी दर पर पशुओं को खरीद कर लाते हैं। एक किसान ने बताया कि एक अच्छी नस्ल की भैंस की कीमत करीब 70 हजार रुपएसे शुरू होती है। इलाके में चोरी हुई सभी भैंसे अच्छी नस्ल की बताई जा रही है। ऐसे भैंस की कीमत का आंकड़ा लगाया जाए लाखों रुपए पहुंच रहा है।
इन गांवों में हुई भैंस चोरी
18 फरवरी की रात को गौड़ावास में महावीर व पूरण गौदारा की एक -एक भैंस,अभय कॉलोनी में प्रताप सिंह मंगावा व राजू मंगावा भी एक-एक भैंस चोर चोरी कर ले गए। गांव मांवडा इलाके में 18 फरवरी की रात को माड़ूराम की एक भैंस चोरी कर ले गए। चोर गांव गणेश्वर में धर्मपाल सैनी की 3 बकरी व बोदूराम गुर्जर की 2 बकरी चोरी कर ले गए। इसी प्रकार सिरोही के पास तेजावाली में 7 मार्च की रात को पीडि़त बाबूलाल यादव की उसके बाड़े में बंध रही दो भैंस एक पाडी और एक पाडा चोर चोरी कर ले गए। 8 मार्च की रात को प्रभूदयाल व इन्द्राज की एक-एक भैंस व एक पाडा चोरी कर ले गए।
Published on:
10 Mar 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
