27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: त्योहार पर बाजारों और बस स्टैंड पर रही भीड़

नीमकाथाना. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर मंगलवार को दिनभर बाजार में भीड़ रही। बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने को लेकर शहर के कपिल मंडी, सुभाष मंडी व रामलीला मैदान में जमकर खरीदारी की और अपने बजट के मुताबिक आधुनिक राखियां खरीदी। वहीं बाजार में भीड़ होने से यातायात व्यवस्था भी लडखड़ाई, लेकिन यातायात पुलिस के जवान दिनभर मोर्चा संभाले रखा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Aug 30, 2023

VIDEO: त्योहार पर बाजारों और बस स्टैंड पर रही भीड़

VIDEO: त्योहार पर बाजारों और बस स्टैंड पर रही भीड़

नीमकाथाना. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर मंगलवार को दिनभर बाजार में भीड़ रही। बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने को लेकर शहर के कपिल मंडी, सुभाष मंडी व रामलीला मैदान में जमकर खरीदारी की और अपने बजट के मुताबिक आधुनिक राखियां खरीदी। वहीं बाजार में भीड़ होने से यातायात व्यवस्था भी लडखड़ाई, लेकिन यातायात पुलिस के जवान दिनभर मोर्चा संभाले रखा। इस बार काफी आधुनिक राखियों के साथ बच्चों की कार्टून और लाइट से सजी हुई विभिन्न प्रकार की राखियां खूब लुभा रही हैं। दूर दराज रह रहे भाईयों को बहनें स्पीड पोस्ट व कॉरियर के द्वारा उनको राखी भिजवाई। डाकघर में पिछले 15 दिनों में औसत प्रतिदिन 200 से ज्यादा स्पीड पोस्ट हुई। उप-डाकपाल परमजीत शेरावत ने बताया कि इस बार राखी भेजने का 1 लाख से ज्यादा का विभाग को राजस्व मिला।

रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर भयंकर भीड़ रही। दिनभर स्टैंड से बसें खचाखच यात्रियों से भरकर निकलती रही। इसी प्रकार निजी बसों का भी यही हाल रहा। यात्री छतों पर बैठकर सफर कर रहे थे। बुधवार को महिला यात्री निशुल्क सफर करेगी। इससे रोडवेज बसों में ओर ज्यादा भीड़ रहेगी। बाजार में इस बार पानी के नारियल 2022 की तुलना में इस वर्ष सस्ते व गट महंगी रही। व्यापारी गिरधारी पंसारी ने बताया कि होलसेल में पानी का नारियल वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 250 रुपए सस्ता व गट 70 रुपए महंगी रही। वहीं खोपरा 70 रुपए सस्ता रहा। मिठाईयों की दुकान पर भी दिनभर भीड़ रही। खुदरा व्यापारी अनिल सैनी ने बताया कि खोपरा 120 किलो रहा जबकि पहले 150 रुपए था। पानी का नारियाल 20 रुपए और पहले 30 रुपए, गट 150 रुपए व पहले 240 रुपए, सोहन पापड़ी 100 रुपए व पहले 120 रुपए तथा आगरा का पेठा 80 किलो व वर्ष 2022 में 120 रुपए किलो बेचे गए।

बाजार में रौनक

नांगल (नाथूसर). रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजार में ग्राहकों की रौनक रही। राखी व मिठाई की दुकानों पर भीड़ नजर आई। वही ंबहनों ने भाइयों के राखिया खरीदी। किराना दुकानों पर नारियल, खोपरा गोले की अच्छी बिक्री हुई। इस बार खोपरा गोले के भाव सवा सौ से एक सो चालीस रुपए किलो है जबकि पिछले साल खोपरा गोले का भाव 200 रुपए किलो से ज्यादा था।