24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली से बड़ा उत्सव होगा 22 को, घर-घर जलाएंगे घी के दीपक

हर घर उत्सव की तैयारी, सभी ने प्रदर्शित की अपनी भावनापत्रिका टॉक शो....

3 min read
Google source verification

सीकर

image

AJAY SINGH

Jan 20, 2024

रोशनी से घरों पर होगी सजावट और बांटेंगे मिठाई

रोशनी से घरों पर होगी सजावट और बांटेंगे मिठाई

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल है। वहीं शिक्षानगरी में भी कुमावत समाज भी इसको लेकर खासा उत्साह हैं। समाज के प्रमुख लोगों ने इस पर्व को दीवाली की तरह मनाने का निर्णय किया है। इस संबंध में शुक्रवार को नवलगढ़ रोड िस्थत कुमावत छात्रावास में कुमावत समाज के प्रमुख लोगों से तैयारियों को लेकर संवाद हुआ। टॉक शो में समाज के लोगों ने 22 जनवरी को बड़ा अवसर बताया और धूमधाम से घरों में रोशनी करने, संस्थाओं में दीपक जलाने, मिठाई बांटने सहित अनेक कार्यक्रम करने का आह्वान किया। कुमावत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बातचीत में कहा कि 22 जनवरी के बाद समाज के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान नितेश पारमुवाल, राधेश्याम काम्यां, मनोहरलाल चतेरा, जानकीलाल मारवाल, नवरंगलाल, राजेन्द्र पारमुवाल, राकेश दमीवाल, राजेन्द्र भोड़ीवाल, पप्पूराम भोड़ीवाल, केसरीमल कुमावत, बृजमोहन भाटी, राहुल, योगेश, उमेश शर्मा, शशिकांत, मुकेश, युवराज, राहुल, साहिल, पंकज व अजय आदि मौजूद रहे।

साकार होने जा रहा देश का सपना
भगवान राम के प्रति हमारा गहरा भाव है। राम मंदिर बनने से समाज के लोगों में काफी उत्साह है। वर्षों से मंदिर बनने की बात सुनते आ रहे थे, लेकिन आज देश का ये सपना साकार हो रहा है।
नीतेश पारमुवाल

ये दीपावली से भी बड़ा उत्सव होगा। श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर सिंधी समाज बेहद उत्साहित है। इस उपलक्ष में समाज के भवनों, संस्थाओं को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। चौक-चौराहों पर मिठाई बांटी जाएगी। घरों में दीपक जलाए जाएंगे। सभी लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर ये त्योहार मनाएंगे।
राधेश्याम काम्यां

समाज की ओर से हर घर में दीपक जलाने की योजना है। इसके अलावा समाज की ओर से जगह-जगह पर आतिशबाजी भी की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। समाज के लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपार श्रद्धा और उल्लास का भाव है।
मनोहरलाल चतेरा

22 जनवरी को समाज के भवन को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। इसके अलावा घरों में दीपक जलाकर इस पर्व को उत्साह से मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के लोगों से चर्चा की जा रही है।
जानकीलाल मारवाल

प्रतिष्ठा का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। हमें राम के संघर्ष को जीवन में आत्मसात करना होगा। इसलिए इस पर्व को उत्साह से मनाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे।
नवरंगलाल

हर घर में लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा एक बड़ी अगरबत्ती जलाई जाएगी जो तीन दिन तक चलेगी। 22 जनवरी को लेकर समाज की ओर से तैयारियां की जा रही है।
राजेन्द्र पारमुवाल

जन-जन के प्रिय भगवान राम अब अयोध्या में बिराजेंगे। यह दिन देश के लिए नया दिन होगा। घरों में दीपावली जैसा माहौल होगा। इसी क्रम में यहां भी समाज की ओर से घरों में दीपक जलाएं जाएंगे, रोशनी की जाएगी।
राकेश दमीवाल

मूर्ति स्थापना दीपावली से भी बड़ा पर्व है। मंदिर निर्माण का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा, जिसे आज हम मूर्त रूप लेता देख रहे हैं। इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।
राजेन्द्र भोड़ीवाल

22 जनवरी का दिन विशेष रहेगा। हम कॉलोनी में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। इसके अलावा जगह-जगह लाइटिंग कर घरों को रोशनी से सजाया जाएगा। इसको लेकर समाज के लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
पप्पूराम भोड़ीवाल

अयोध्या में रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बड़े स्क्रीन पर दिखाने के लिए लाइव स्ट्रीम की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर समाज के लोग मिलकर तैयारी कर रहे हैं। ताकि जो लोग वहां जाकर नहीं देख सकें। वे यहीं से उस कार्यक्रम को देख सकें।
केसरीमल कुमावत

राम के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन सादगी से भरा रहा। हर विपत्ती में धैर्य रखा। 22 जनवरी को रामलला बिराजेंगे, जो कि अनूठा उत्सव होगा। उत्सव को यहां भी धूमधाम से मनाएंगे।
सीताराम भोड़ीवाल