9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी में कांग्रेस-भाजपा के पत्ते खोलते ही सामने आ गए ‘बागी’

Rajasthan Election 2018

2 min read
Google source verification
These are Baaghi in Shekhawati For Rajasthan Election 2018

These are Baaghi in Shekhawati For Rajasthan Election 2018

सीकर. कांग्रेस व भाजपा के पत्ते खोलते ही शेखावाटी में बगावती सुर तेज हो गए। मंत्री राजकुमार रिणवां ने रतनगढ़ से टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। रिणवा समर्थकों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें उन्होंने रतनगढ़ से ही चुनाव लडऩे की बात कही है। यहां पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। वहीं नीमकाथाना में कांगे्रस की टिकट नहीं मिलने से खफा पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल के समर्थकों ने भी शुक्रवार को बैठक की।

इसमें खंडेलवाल ने भी नीमकाथाना से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। वहीं सीकर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने से खफा वाहिद चौहान शनिवार दोपहर दो बजे समर्थकों के साथ बैठक करेंगे। इसमें आगामी चुनाव की रणनीति तय होगी।

इधर, सीकर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज डॉ. कमल सिखवाल व जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल गुट ने भी शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान दुबारा सीकर से भाजपा प्रत्याशी की टिकट पर फिर से विचार करने की बात को लेकर संगठन पर दवाब बनाने का निर्णय हुआ। इधर, कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर वाहिद चौहान भी शनिवार दोपहर दो बजे नगर परिषद के पास स्थित कार्यालय में बैठक करेंगे। इसमें चुनाव लडऩे की रणनीति तय होगी।

इस्तीफा दिया अभी रणनीति अंदरखाने

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को अंदरखाने में रणनीति बनाते हुए नजर आए। वह सीकर विधानसभा से ताराचंद धायल को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे थे। सियासी गलियारों में धायल के किसी अन्य दल या निर्दलीय के तौर पर नामांकन की चर्चा है। इधर, सिखवाल गुट की बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीप सिंह राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिए।

नीमकाथाना कांग्रेस में बगावती तेवर, विरोध में सभा


नीमकाथाना. टिकट वितरण से नाराज नीमकाथाना कांग्रेस भी शुक्रवार को दो खेमों में बंट गई। पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने कांग्रेस से बगावत करते हुए चुनावी रण में ताल ठोक दी है। कांग्रेस की सूची जारी होने के कुछ घंटे बाद ही खंडेलवाल ने समर्थकों की बैठक बुलाई।

इसमें खंडेलवाल ने नीमकाथाना से चुनाव लडऩे की बात कही। इससे पहले खंडेलवाल तीन बार नीमकाथाना से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। खंडेलवाल को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने इस्तीफे सौंप दिए। हालांकि खंडेलवाल ने अभी तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है। बैठक में पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, उप प्रधान महेन्द्र मांडिया, दौलत गोयल, ब्रह्मदत मोदी, महेश मेगोतियां,भगवान सहाय कस्वा आदि मौजूद रहे।