जिले के श्रीमाधोपुर में चोरों ने अटल सेवा केंद्र को भी अपना निशाना बना लिया और ताला तोडकऱ लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
सीकर।
जिले के श्रीमाधोपुर में चोरों ने अटल सेवा केंद्र को भी अपना निशाना बना लिया और ताला तोडकऱ लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर कस्बे के मऊ गांव स्थित अटल सेवा केंद्र पर बीती रात चोर ताला तोडकऱ बैटरी रूम से 24 बैटरी चुरा ले गए। ग्राम सचिव सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह सूचना देकर बताया कि अटल सेवा केंद्र का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर घटनास्थल का जायजा लिया तो केंद्र के बैटरी रूम से 24 बैटरी गायब मिली। जिनकी कीमत करी तीन लाख रुपए है। चोरी की सूचना पर सरपंच रामू शेखावत ने श्रीमाधोपुर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं श्रीमाधोपुर स्थित हासपुर गांव में भी चोर बीती रात अटल सेवा केंद्र को निशाना बना गए। चोर यहां से कंप्यूटर सेट और 500 मीटर ट्यूबेल में लगने वाली बिजली की केबल चुरा ले गए। जिसकी जानकारी आज सुबह अटल सेवा केंद्र का ताला टूटा हुआ मिलने पर हुई। सूचना पर पहुंचे सरपंच मोहनलाल सैनी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सरपंच की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।