21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता रैकिंग इस बार कड़ी टक्कर, शिक्षानगरी की प्रदेश में आठवीं रैंक

जिन क्षेत्रों में मिले कम अंक उन क्षेत्रों में सुधार के लिए अब शहरी सरकार ने बनाया रोडमैपदेशभर में सीकर की 281 वीं रैंक

2 min read
Google source verification

सीकर

image

AJAY SINGH

Jan 12, 2024

यूडीएच मंत्री खर्रा के क्षेत्र की श्रीमाधोपुर पालिका की राज्य में 78वीं रैंक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणाम गुरुवार को जारी हो गए। इस बार सर्वेक्षण में शहरों की संख्या बढ़ने के बाद भी सीकर ने आठवीं रैंक हासिल की है। जबकि देशभर में सीकर को 281 वीं रैंक हासिल हुई है। पिछले सर्वेक्षण में भागीदारी करने वाले शहरों की संख्या कम होने की वजह से सीकर को राजस्थान में सांतवी रैंक मिली थी। इससे पहले एक बार सीकर टॉप पर भी रह चुका है। कई क्षेत्रों में सीकर को 50 फीसदी से ज्यादा अंक भी मिले है। जबकि सूखे-गीले कचरे को अलग-अलग करने और डंपिंग यार्ड से कचरा निस्तारण के मामले में सीकर का खाता नहीं खुल सका है। पिछले सर्वेक्षण के मुकाबले सीकर संभाग के निकायों की िस्थति में थोड़ा सुधार हुआ है। इधर, परिषद टीम ने 2023 के परिणाम के आधार पर कमियों को दूर करने के लिए नए प्लान के हिसाब से काम शुरू कर दिया है।

ऐसे तैयार हुआ स्वच्छता स्कोर कार्ड
घर-घर कचरा संग्रहण में 59 फीसदी अंक
आबादी क्षेत्रों में स्वच्छता में 56 फीसदी अंक
सुलभ कॉम्पलेक्सों की सफाई में 100 फीसदी अंक
व्यापारिक जोन क्षेत्र में सफाई के लिए 56 फीसदी

यहां मात खाए, मिली शून्य: खाद बनाने का दावा फिर भी अंक नहीं
सीकर नगर परिषद की ओर से कचरे से खाद बनाने के नवाचार का भी दावा लगातार किया जाता रहा है। इसके बाद भी इस क्षेत्र में सीकर को अच्छे अंक नहीं मिले है। ऐसे में शहरी सरकार को और मंथन करने की आवश्यकता है कि नवाचार के बाद अंक हासिल क्यों नहीं हो सके।

अगली बार और आगे बढ़ेंगे: आयुक्त
कई क्षेत्रों में सीकर में अच्छा स्कोर खड़ा किया है। जिन क्षेत्रों में कमी सामने आई है उनमें और सुधार की कवायद शुरू कर दी है। 2024 के सर्वेक्षण में सीकर की रैंक निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगी। कैसे शहर को और स्वच्छ बना सकते है इसके लिए शहरवासियों के साथ पार्षदों की भी राय लगातार ली जाएगी।
शशिकांत शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद, सीकर

इधर....यूडीएच मंत्री के क्षेत्र की श्रीमाधोपुर नगर पालिका को राज्य में 78वीं रैंक
श्रीमाधोपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के जारी परिणाम में श्रीमाधोपुर निकाय को ओडीएफ प्लस रेटिंग प्राप्त हुई है। सीवरेज के बिना ही ओडीएफ प्लस का खिताब हासिल करना नजीर बना है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में श्रीमाधोपुर नगर पालिका को राज्य में 78वीं रैंक मिली है। भारत के वेस्ट जोन में पच्चीस से पचास हजार की जनसंख्या तक की कैटेगरी में श्रीमाधोपुर शहर का 266वी रैंक हासिल हुई है। एक लाख से कम जनसंख्या कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर 3201वीं रैंक हासिल हुई है। सर्वेक्षण में श्रीमाधोपुर नगर पालिका को सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर 873.51, पब्लिक फीडबैक पर 768.77 और सर्टिफिकेशन पर 525 कुल 2167.28 अंक मिले है।

पत्रिका व्यू: कागजी दावों से बाहर आए तो बदले तस्वीर
शहरी सरकार को कागजी दावों से बाहर आना होगा। सर्वेक्षण 2024 की तैयारी शुय हो गई है और नियमित रूप से बैठकें हो रही हैं। लेकिन, बैठकों के साथ-साथ जमीन पर उतरकर काम करना होगा। जिन अधिकारियों की सुबह निरीक्षण में ड्यूटी लगाई गई है, वे काम कर रहे हैं या फिर उनका निरीक्षण रस्म आदायगी तक सीमित है। यह भी देखना होगा। क्योंकि यह परम्परा कई वर्ष से चली आ रही है। शिक्षानगरी में हूपर्स की कमी नहीं है। फिर कचरा सडक़ों पर क्यों आ रहा है? गीला-सूखा कचरा अलग करने में क्या दिक्कत आ रही है? इस सवाल का जवाब भी तलाशना होगा।