
VIDEO: एटीएम काट 29 लाख लूटने वाले गाडिय़ों में घूमते मिले, चार गिरफ्तार,VIDEO: एटीएम काट 29 लाख लूटने वाले गाडिय़ों में घूमते मिले, चार गिरफ्तार,VIDEO: एटीएम काट 29 लाख लूटने वाले गाडिय़ों में घूमते मिले, चार गिरफ्तार
राजस्थान के सीकर जिले में दस दिन पहले बजाज रोड से एटीएम काटकर 29 लाख रुपए लूटने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मामले में दो भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में काम लेने के बाद मॉडिफाई कराए गए दो वाहनों को भी बरामद किया गया है। हालांकि बाकी तीन आरोपी अब भी फरार है। मामले में एसपी परिस देशमुख ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए आरोपी खैरथल का तिजारा निवासी मारूफ मेव पुत्र हबीबखान, भूपेश सैनी पुत्र पूर्णमल सैनी, विक्की उर्फ गौतम सैनी पुत्र पूर्णमल सैनी और राहुल सैनी पुत्र लालचंद सैनी है। जिन्हें 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
शौकत मेव, मुनफैद मेव और एक अन्य आरोपी फरार है।
ये था मामला
31 दिसंबर की रात ढाई बजे बजाज रोड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिली। इस पर पुलिस पहुंची तो एटीएम में आग लगी हुई थी। जिसे फायर ब्रिगेड बुलाकर बुझाया गया। बाद में देखा तो एटीएम कटा हुआ व उससे रुपए गायब मिले। इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। उधर, मामले में एटीएम सर्विस कंपनी के वकील विकास सोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। बैंक की ओर से एटीएम में 29 लाख रुपए होने की जानकारी मिली।
संदिग्ध वाहन से पकड़े गए आरोपी
एसपी ने बताया कि जांच में जयपुर रोड के रास्ते पर दो कार संदिग्ध लगी। जिन्हें आधार मानकर पुलिस ने आरोपियों की सीकर सहित उदयपुरवाटी,नीमकाथाना व दिल्ली तक आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें सात आरोपियों की बात सामने आई। बाद में पुलिस ने विक्की और राहुल को दिल्ली से फरारी काटकर आने के बाद कोटपूतली से कार सहित गिरफ्तार किया। वहीं मारूफ को दूसरी कार के साथ और भूपेश को उसके गांव के पास से गिरफ्तार किया।
इनकी रही अहम भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में कोतवाली पुलिस के हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, लक्ष्मणराम,दिनेश,दलीप, डीएसटी टीम के हरीश,सुभाष, अशोक, विकास और साइबर सेल के अंकुश तथा आईजी ऑफिस के कांस्टेबल महावीर सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रही।
Published on:
09 Jan 2024 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
