
Good News: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से आई बड़ी खबर, प्री-प्राइमरी से 8वीं तक पूरे साल होगा प्रवेश
प्रदेश में हिंदी से अंग्रेजी माध्यम में तब्दील हुई सरकारी स्कूलों के करीब पांच हजार शिक्षकों के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। ये वे शिक्षक हैं जो साक्षात्कार व संविदा के आधार पर अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों की नियुक्ति के बाद से महात्मा गांधी स्कूल में अधिशेष हैं। दरअसल, अन्य स्कूलों में नियुक्ति नहीं होने पर शाला दर्पण पोर्टल पर ये शिक्षक अब भी उसी महात्मा गांधी स्कूल में दर्शाए जा रहे हैं। अब चूंकि महात्मा गांधी स्कूलों में खाली पदों पर फिर से हिंदी माध्यम स्कूलों से ही शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर लिए जा रहे हैं तो ये शिक्षक उसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि शाला दर्पण पोर्टल पर पहले से ही उन्हें महात्मा गांधी स्कूल का स्टाफ बताया जा रहा है। ऐसे में इन अधिशेष शिक्षकों के पास उसी स्कूल में रहने का एक अवसर और हाथ से निकल रहा है।
महात्मा गांधी के अधिशेष अधिकांश शिक्षक अब भी अपना स्कूल नहीं छोड़ना चाहते। पर अधिशेष होने की वजह से उन्हें दूसरी जगह नियुक्ति मिलने पर वह स्कूल छोड़नी ही होगी। लिहाजा वे परीक्षा देकर उसी स्कूल में फिर से नियुक्ति चाह रहे हैं। लेकिन, पोर्टल पर पहले से उसी स्कूल में नियुक्ति दिखाने पर वे आवेदन से वंचित हो रहे हैं।
महात्मा गांधी स्कूलों में हिंदी माध्यम स्कूलों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन स्टाफ लॉगइन से आनलाइन ही किए जा सकते हैं। 22 जुलाई तक आवेदन के बाद चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसमें आवेदक को न्यूनतम 40 अंक लाने होंगे। आवेदन के लिए आॅफलाइन का विकल्प भी नहीं है।
महात्मा गांधी स्कूल में नियुक्ति के लिए आफलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है। आवेदन की कोई समस्या अब तक सामने नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो उस पर उचित कार्यवाही होगी।शीशराम कुलहरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)
Published on:
20 Jul 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
