
रींगस धागा मिल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे 12 से ज्यादा दमकल और निजी टैंकर
(Thread mill caught fire in reengus, sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले (Sikar in Rajasthan) के रींगस कस्बे में स्थित आरएसडब्ल्यूएम धागा मिल में आज अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग चीखने- पुकारने लगे। सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए तुरंत फोन कर दमकल बुलवाई। कुछ देर में ही रींगस नगरपालिका, परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र चौमूं और खाटूश्याम जी से करीब आधा दर्जन दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की। इसी बीच पानी के छह से ज्यादा निजी टैंकर भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीकर ग्रामीण सीओ राजेश ने बताया कि आग की वजह स्पार्किंग बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कई वर्षों से हो रही आगजनी
रींगस धागा मिल में इससे पहले भी आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी है। पिछले कई सालों से मिल आगजनी की घटनाओं का शिकार हो रही है। जिसमें लाखों का नुकसान हो रहा है। आज की घटना में भी मिल में लाखों का समान जलने की बात सामने आ रही है।
मची अफरा तफरी
मिल में आगजनी के बाद मौके पर जबरदस्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। दहशत में पहले तो लोग इधर- उधर भागे। बाद में धुंआ उठते देख ओर भी लोग मौके पर इक_ा होना शुरू हो गए। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
Published on:
19 May 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
