16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में तीन बेटे तीनों को ही गंभीर बीमारी, पिता के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये मिली सहायता

दस साल से गंभीर बीमारी का दंश झेल रहे परिवार मदद के लिए वाट्सऐप ग्रुप से कुछ ही घंटों में 21 हजार रुपए जुटाई गए।

2 min read
Google source verification
three child suffring from genetic disease whatsapp group help

घर में तीन बेटे तीनों को ही गंभीर बीमारी, पिता के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो वाट्सएप ग्रुप मसीहा बनकर आया आगे

दांतारामगढ़.

दांतारामगढ़ के पास गोड़ा की ढ़ाणी के दस साल से गंभीर बीमारी का दंश झेल रहे परिवार मदद के लिए वाट्सऐप ग्रुप से कुछ ही घंटों में 21 हजार रुपए जुटाई गए। लोसल का प्रजापति कुमावत समाज ने पीडि़त परिवार की की खबर की कटिंग वाट्सऐप ग्रुप में शेयर की थी। इधर परिवार को सहयोग देने वालों की सूचना लगातार पत्रिका को मिल रही है। दुबई से भी लोगों ने शीघ्र ही आर्थिक मदद देने की सूचना पत्रिका को दी है। राजस्थान पत्रिका में 26 मई के अंक मे दस साल से बीमारी का दंश झेल रहा परिवार शीर्षक से प्रकाशित खबर की कटिंग ग्रुप एडमिन ने प्रजापति कुमावत समाज के वाट्सऐप ग्रुप पर डाली थी। इसके बाद ग्रुप के सदस्यों ने आर्थिक मदद की इच्छा जाहिर की और सहमति मिलते है ग्रुप में ही सहयोग राशि देने वालों का तांता लग गया। इसके बाद रात तक ग्रुप के आधा दर्जन एडमिनों के पास यह राशि पहुंचा दी गई। ग्रुप सदस्यों की ओर से एकत्र 21 हजार की सहायता राशि एडमिन अशोक कुमावत , श्रीकिशन कुमावत, हरफूल कुमावत ने रविवार को पीडि़त परिवार के के मुखिया हीरालाल कुमावत को दी।

Read More :

OMG : इस घर में बेटा 7 साल का होते ही जकड़ लेती है ये अजीब बीमारी, डॉक्टर भी हुए अचम्भित

एक-एक करके तीनों बेटों हो गए बीमारी से ग्रसित

हीरालाल कुमावत ने बताया कि सात साल के होते ही उसके बेटों को यह बीमारी जकड़ लेती है। युगल किशोर जब सात साल का हुआ तो उसके पैरों की नसों में खिंचाव होने लगा। ऐड़ी उठाकर चलने लगा और फिर वह चलते चलते ही गिरने लगा। डॉक्टरों को दिखाया इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दूसरा बेटा निर्मल भी जब सात साल को हुआ उसके भी यह बीमारी लग गई। दोनों पूरी तरह से अपाहिज हो गए और अब तीसरा बेटा अर्जुन सात साल का होने को है वह भी एडी उठाकर चलने लगा हैं।