20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: एक साथ जन्मी तीन बेटियां, घर का आंगन खुशियों से भरा

सीकर. खंडेला कस्बे के बरसिंहपुरा मार्ग स्थित ललिता माता मंदिर के पास निवासी मंजू देवी यादव ने एक साथ तीन बेटियों को सीकर के जनाना अस्पताल में जन्म दिया है। सिजेरियन डिलीवरी होने के बाद मां और तीनों बेटियां पूरी तरह स्वस्थ हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 13, 2023

Video: एक साथ जन्मी तीन बेटियां, घर का आंगन खुशियों से भरा

Video: एक साथ जन्मी तीन बेटियां, घर का आंगन खुशियों से भरा

सीकर. खंडेला कस्बे के बरसिंहपुरा मार्ग स्थित ललिता माता मंदिर के पास निवासी मंजू देवी यादव ने एक साथ तीन बेटियों को सीकर के जनाना अस्पताल में जन्म दिया है। सिजेरियन डिलीवरी होने के बाद मां और तीनों बेटियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। मंजू की सास ने बताया कि जब उनकी पुत्रवधू 2 महीने की गर्भवती थी तब सोनोग्राफी में डॉक्टर ने 2 बच्चे पेट होना बताया था। 5 महीने बाद फिर से सोनोग्राफी करवाई तो 3 बच्चे होना बताया। 8 जुलाई को सीकर के जनाना हॉस्पिटल में दोपहर में मंजू ने 3 बच्चों को जन्म दिया। मंजू का पति बलराम यादव व ससुर सत्यनारायण यादव मजदूरी करते हैं। परिवार में तीन बच्चियों का एक साथ जन्म होने पर खुशी का माहौल है दादी सीता देवी ने तीनों बेटियों को देवियों का अवतार मानते हुए गंगा, जमुना, सरस्वती नाम दिया है। मंजू देवी व तीनों बच्चियों को सीकर के जनाना हॉस्पिटल से बुधवार को ही छुट्टी दे दी गई। परिजन जच्चा व बच्चों को घर ले आये तीनो स्वस्थ है।