23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तीन कुत्तों ने 10 साल की बच्ची को बुरी तरह नौंचा, चल भी नहीं पा रही मासूम

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 41 के तिलक नगर में रविवार को एक 10 साल की बच्ची पर तीन कुत्तों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 26, 2023

dog_bite.jpg

Three dogs badly scratched a 10-year-old girl. सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 41 के तिलक नगर में रविवार को एक 10 साल की बच्ची पर तीन कुत्तों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मासूम हेमा सराफ सुबह मंदिर जा रही थी। तभी रास्ते में कुत्तों ने उसे निशाना बना लिया। उसके पूरे शरीरी को नौंच डाला गया। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने उसे बचाया। घटना में उसके दोनों हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। हालत ये हो गई कि बच्ची चल भी नहीं पा रही है।

एक महीने में 9 जनों पर किया हमला
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले एक माह में आवारा कुत्ते करीब आठ से नौ लोगों को काट चुके हैं। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि वार्ड पार्षद से गुहार लगाई थी लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर परिषद शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकडऩे की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकायत के बावजूद भी परिषद के अधिकारी मौन हैं।