
Three dogs badly scratched a 10-year-old girl. सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 41 के तिलक नगर में रविवार को एक 10 साल की बच्ची पर तीन कुत्तों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मासूम हेमा सराफ सुबह मंदिर जा रही थी। तभी रास्ते में कुत्तों ने उसे निशाना बना लिया। उसके पूरे शरीरी को नौंच डाला गया। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने उसे बचाया। घटना में उसके दोनों हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। हालत ये हो गई कि बच्ची चल भी नहीं पा रही है।
एक महीने में 9 जनों पर किया हमला
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले एक माह में आवारा कुत्ते करीब आठ से नौ लोगों को काट चुके हैं। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि वार्ड पार्षद से गुहार लगाई थी लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर परिषद शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकडऩे की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकायत के बावजूद भी परिषद के अधिकारी मौन हैं।
Published on:
26 Jun 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
