
VIDEO: कुख्यात बावरिया गैंग के सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
नीमकाथाना. क्षेत्र में बढ़ती चोरी, नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस रखी है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कुख्यात बावरिया गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की चार बैट्रियां व एक चार्जर बरामद किया है। तीनों आरोपी चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों में वांछित है, जिनके खिलाफ सीकर, जयपुर, अलवर, रींगस टोंक, कालाडेरा आदि थाना में मामले दर्ज है। थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि डूंगरी बाबाजी मन्दिर के पास नई गंगा लुहारवास टोडा निवासी आरोपी धुड़ाराम उर्फ हाण्डा बावरिया, ढाणी सल्लावाली तन गणेशवर हाल चौखाला निवासी राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कान्वया उर्फ चांदपोल उर्फ मनोहरिया बावरिया व तेजाजी भुरानपुरा जयपुर ग्रामीण निवासी आरोपी राजेश उर्फ राजू उर्फ भोड़ा ने शहर में कई जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 4 जनवरी को वार्ड नम्बर 22 पुलिस का मौहल्ला छावनी निवासी नरेश कुमार हरिजन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके के मकान के बाहर खड़े ई-रिक्शा से चोर 03 जनवरी देर रात बैटरी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट के बाद उच्च अधिकारियों ने वारदात का खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। पुलिस आरोपियों से चोरी व अन्य नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Published on:
15 Feb 2023 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
