
Three Thousand criminals arrested Before november 20118 in sikar
जोगेन्द्र सिंह गौड़
सीकर. पुलिस की ढिलाई और सख्त कार्रवाई के अभाव में अपराध की फसल तेजी से बढ़ रही है। रोज नित-नए अपराधी पनप रहे हैं। बानगी यह है कि वर्तमान में जिले में तीन हजार से अधिक वांछित अपराधी हैं, जो कि, पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। हालांकि इनसे सख्ती से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। जिसके तहत इनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिलेभर में 3242 वांछित अपराधी हैं। जिनमें अलग-अलग श्रेणी के अपराध शामिल है। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। सीओ सर्किल के आधार पर जिलेभर के थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर इनको जेल में भिजवाया जाए। जो कि, स्थाई वारंटी हैं या फिर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहे हैं।
इनकी पुख्ता मुखबिरी कराई जा रही है। ताकि घरों में छिपे अपराधियों को दबिश देकर पकड़ा जा सके। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का दावा है कि अगले चार महीनों के दौरान सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हालांकि 2270 अपराधी ऐसे हैं, जिनका सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। जबकि 900 से अधिक अपराधियों को राउंडअप करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है। अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस दल जुटे हुए हैं।
छोटे अपराधियों के अलावा पुलिस को ज्यादा चिंता हिस्ट्रीशीटरों की सता रही है। जो कि, गैंगवार को भी बढ़ा सकती है। जबकि जिलेभर में 332 के करीब तो अकेले हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनमें सीकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 113, रींगस में 52, नीमकाथाना में 86, लक्ष्मणगढ़ में 30 व फतेहपुर के 51 हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं।
नवंबर तक चलेगी सख्ताई
वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस नवंबर तक सख्त रहेगी। ताकि एक बारगी इस दरमियान होने वाले चुनाव शांति से निपटाए जा सकें। इसके बाद भी यदि अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं तो इनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।
फेरबदल ने बढ़ाई समस्या
जवानों की कम नफरी के बीच आए दिन हो रहे तबादलों ने भी पुलिस की मुसीबत को और ज्यादा बढ़ा दिया है। जिले में कई सीओ व एसएचओ को इधर-उधर कर देने के बाद नए अधिकारियों की इन अपराधियों पर पकड़ मजबूत नहीं है ऐसे में बीट कांस्टेबल व पुलिस के मुखबिरों की सक्रियता को मोहरा बनाकर इन पर नकेल डालने में मददगार साबित हो सकती है।
Published on:
28 Jul 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
