9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुफा के संत को कीटनाशक में कांच पीसकर पिलाया, चिकित्सकों ने बताया स्वस्थ

sikar cराजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के बालवाड़ गांव में पहाड़ी पर बनी गुफा में रहने वाले एक संत को मंगलवार रात तीन युवकों ने कीटनाशक में कांच पीसकर जबरन पिला दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 12, 2022

गुफा के संत को कीटनाशक में कांच पीसकर पिलाया, चिकित्सकों ने बताया स्वस्थ

गुफा के संत को कीटनाशक में कांच पीसकर पिलाया, चिकित्सकों ने बताया स्वस्थ

सीकर/कांवट. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के बालवाड़ गांव में पहाड़ी पर बनी गुफा में रहने वाले एक संत को मंगलवार रात तीन युवकों ने कीटनाशक में कांच पीसकर जबरन पिला दिया। घटना के बाद आसपास के लोग संत को कांवट के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से मामला गंभीर जान उन्हें जयपुर के लिए रैफ र कर दिया गया। जहां रास्ते में उन्हें चौमूं के अस्पताल में ही भर्ती करवाकर उपचार शुरू कर दिया गया। फिलहाल चिकित्सकों ने संत की तबीयत ठीक बताई है। वारदात को अंजाम देने वाले युवकों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, संत ने भी आरोपियों को पहचानने से इन्कार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडेला थाना इलाके के बालवाड़ में पहाड़ी पर बनी गुफा में करीब डेढ़ वर्ष से संत दिनेशदास रह रहे हैं। मंगलवार शाम वे पहाड़ी से नीचे आए हुए थे। इसी दौरान तीन युवक दिनेश दास के पास गए और मारपीट करने लगे। संत के अनुसार आरोपियों के हाथ में चाकू थी था। संत का आरोप है कि बदमाशों ने कांच पीसकर व कीटनाशक दवा को पानी में घोलकर पिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाद में पिसा हुआ कांच व कीटनाशक दवा जबरन पिला दी। इससे संत दिनेशदास की तबीयत बिगड़ गई। बाद में संत ने फ ोन कर आसपास के लोगों की इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे लोगों ने संत को अस्पताल पहुंचाया। फि लहाल संत को चौमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संत की हालत अभी खतरे से बाहर है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

इनका कहना है...
- संत के साथ इस तरह की वारदात की सूचना मिली थी। कुछ लोग संत को कांवट सीएचसी लेकर आए थे। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही संत को जयपुर रैफ र कर दिया गया। घटना खंडेला थाना इलाके में होने पर संबंधित थाने पर सूचना दे दी गई है। बलवीर सिंह प्रभारी, पुलिस चौकी कांवट

घटना की जानकारी मिली है। संत को चौमू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। संत के भाई से फोन पर बात करने पर बताया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है। मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। अभी तक पुलिस के पास कोई रिर्पोट नही आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

घासीराम मीणा थानाधिकारी, पुलिस थाना खंडेला, सीकर।