19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा

सीकर/अजीतगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को कस्बे के कुसुमपुरा मोहल्ले में स्थित लक्ष्मी नगर आवास योजना में बिना आवासीय भू रूपांतरण के प्लाटिंग करने पर पालिका प्रशासन ने बोर्ड लगाने की कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 02, 2024

अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा

अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा

सीकर/अजीतगढ़. नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को कस्बे के कुसुमपुरा मोहल्ले में स्थित लक्ष्मी नगर आवास योजना में बिना आवासीय भू रूपांतरण के प्लाटिंग करने पर पालिका प्रशासन ने बोर्ड लगाने की कार्रवाई की। इधर नगर पालिका की कार्रवाई से अवैध कॉलोनियां काटने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका सोलंकी ने बताया कि अजीतगढ़ में अवैध कॉलोनी को लेकर शिकायतें मिल रही है । इसको लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। कस्बे के कुसुमपुरा मोहल्ले में लक्ष्मी नगर आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए प्रयोजनार्थ सक्षम स्तर से अनुमोदित नहीं होने के कारण इसमें भूखंड बेचना व खरीदना अवैध है। इसको लेकर आमजन को सूचित करने के लिए बोर्ड लगाया गया है । ईओ सोलंकी ने बताया कि इसके अलावा अन्य कॉलोनियों की भी जांच करवाई जा रहीहै। जो भी अवैध कॉलोनी मिलेगी, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जमकर हो रही प्लाटिंग

गौरतलब है कि कस्बे में इन दिनों नियमों की अनदेखी करके धड़ल्ले से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही है। इसी तरह कई लोग कस्बे में मुख्य सडक़ों के किनारे तीन-तीन मंजिल कटले बना रहे हैं । लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन को इनकी भी जांच करनी चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग