
सीकर. राजस्थान की सीकर निवासी डिंपल ने आरबीएसई साइंस संकाय में 98.60% अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रौशन कर दिखाया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली डिंपल ने हिंदी में 100 में से 96 अंक, अंग्रेजी, फिजिक्स और कैमिस्ट्री में 99 और गणित में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। वे कहती हैं कि इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का हाथ है। किसान परिवार से आने वाली डिंपल के पिता केशर देव ड्राइवर हैं और उनकी मां संतोष देवी गृहिणी है। डिंपल कहतीं हैं कि उनके माता-पिता और बड़ी बहन ने खूब सपोर्ट किया।
डिंपल का कहना है कि उन्होंने आरबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक विषय पर बराबर ध्यान दिया। हर विषय को समझने में समय दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआत से पढ़ाई जारी रखें। ऐसे में अंतिम समय में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। अगर कोई टॉपिक को पकड़ ली है तो उसे पूरा करके ही छोड़े, बीच में किसी टॉपिक को नहीं छोड़ना चाहिए।
सीकर निवासी डिंपल आईएएस बनना चाहतीं हैं। आईएएस दिव्या तंवर उनकी रोल मॉडल हैं। वे कहती हैं कि आईएएस दिव्या तंवर भी मेरी तरह मिडिल क्लास फैमिली से थी। जिन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही आईपीएस मिला। इसके बाद सेकंड अटेम्प्ट में आईएएस बन गईं। मैं भी उनकी तरह कुछ बड़ा करना चाहती हूं।
Updated on:
20 May 2024 03:49 pm
Published on:
20 May 2024 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
