राजस्थान के शेखावाटी इलाके में शनिवार को कोहरे का असर बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इससे अंचल में सर्दी का असर तेज हो गया। जिससे बचने के लिए लोग अलग- अलग जतन करते नजर आए। कोहरे का सबसे ज्यादा असर सीकर जिले में रहा। जहां ग्रामीण व खुले इलाको में धुंध की वजह से 10 मीटर दूर दिखना भी मुश्किल हो गया। सुबह 9 बजे तक वाहन चालकों को हेडलाइट चालू कर वाहन चलाने पड़े। हाइवे पर तो चालकों ने वाहन सड़क किनारे खड़े का धुंध छंटने का इंतजार करना ही मुनासिब समझा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम साफ होगा। इसके साथ तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर और तेज होगा।