
राजस्थान में आज होगी भारी से अतिभारी बारिश, अलर्ट जारी
सीकर. राजस्थान में आज मानसून फिर तेजी पकड़ेगा। इस दौरान प्रदेश में फिर भारी से अतिभारी बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश होगी। जो हल्की तो कहीं भारी से अतिभारी गति से होगी। बारिश का असर पूर्वी राजस्थान में ही रहेगा।
यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर आज राजस्थान के पूर्वी जिलों में ही रहेगा। इस दौरान करौली जिलों में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ अतिभारी बारिश होगी। जबकि अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर में भारी तथा बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर व टोंक जिलों में बादल गरज व वज्रपात के साथ हल्की गति से बरसेंगे।
देश में यहां होगी बारिश
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज दक्षिण पूर्व राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश, शेष छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि उत्तरी बिहार, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
Updated on:
02 Aug 2023 11:39 am
Published on:
02 Aug 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
