
Weather Update: राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर, नए मौसमी तंत्र से यहां होगी झमाझम
Rajasthan weather update: सीकर. राजस्थान में बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। बुधवार से हल्के ब्रेक के बाद शुक्रवार से प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का असर जारी रहने से इस बार मानसून की विदाई भी देरी से होगी।
ये कहता है मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इससे सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना है। जो सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी रहने के आसार हैं। इससे राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है।
आज यहां होगी बारिश
प्रदेश में आज दक्षिणी हिस्सो में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज दक्षिण राजस्थान के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसी तरह जम्मू, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा संभव है।
Published on:
20 Sept 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
