26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

today weather: राजस्थान में 24 घंटे में फिर गति पकड़ेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश

सीकर. राजस्थान में दो दिन से सुस्त हुआ मानसून शुक्रवार से फिर गति पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश में एक बार बारिश का दौर फिर शुरू होगा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 21, 2023

today weather: राजस्थान में 24 घंटे में फिर गति पकड़ेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश

today weather: राजस्थान में 24 घंटे में फिर गति पकड़ेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश

सीकर. राजस्थान में दो दिन से सुस्त हुआ मानसून शुक्रवार से फिर गति पकड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश में एक बार बारिश का दौर फिर शुरू होगा। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से बरसेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पुनः शुरू होने की संभावना है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है।

आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को भी हल्की बारिश जारी रहेगी। जो पूर्वी जिलों में होने के आसार हैं। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी इसकी संभावना जताई है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ हिस्सों के अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है। गुजरात के कच्छ क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

ये है मौसमी तंत्र
मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट पर स्थित है। चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके उड़ीसा और दक्षिण झारखंड में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। इधर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सिद्धि, डाल्टनगंज से होकर गुजर रही है, और फिर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा तट और फिर दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।