30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, यहां अलर्ट जारी

सीकर. राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश दर्ज हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 17, 2023

राजस्थान में आज भी होगी बारिश, यहां अलर्ट जारी

राजस्थान में आज भी होगी बारिश, यहां अलर्ट जारी

today rain alert in rajasthan. सीकर. राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश दर्ज हुई है। जिसका क्रम मंगलवार को भी जारी रहने के आसार हैं। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां मंगलवार को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

आज यहां होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज भी बारिश का असर बीकानेर व जोधपुर संभाग में ज्यादा रहने के आसार हैं। इस दौरान नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा पूर्वी राजस्थान के धौलपुर व करौली में मेघ गर्जन व हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।

सीकर में झमाझम बरसे बादल, हुआ जल भराव
इस बीच राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार शाम को जमकर मेघ बरसे। सीकर शहर, फतेहपुर सहित कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भरने से स्थानीय रहवासियों की परेशानी बढ़ गई।

कल से साफ होगा मौसम, गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश का असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ेगा। इससे पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार से मौसम फिर साफ होना शुरू हो जाएगा।