
Weather alert: राजस्थान में कल होगी बारिश, अलर्ट जारी
राजस्थान में बुधवार को मौसम में फिर बदलाव हो सकता है। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। जिसका असर जयपुर व बीकानेर संभाग में रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है।
यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर जयपुर, सीकर, बीकानेर, चूरु, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ सरीखे जिलों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान यहां कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हो सकती है।
तापमान में उतार- चढ़ाव जारी
इस बीच प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। शेखावाटी के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में मंगलवार को तापमान फिर दो डिग्री की गिरावट के साथ 13.5 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पांच अप्रैल को फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे मौसम में फिर बदलाव होगा। ऐसे में प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर आगे भी जारी रहेगा।
Published on:
02 Apr 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
