
Weather: राजस्थान में दो सप्ताह तक अब ऐसा रहेगा मौसम, ये कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
सीकर. राजस्थान ने पिछले कुछ महीनो में मौसम ने कई रंग दिखाए हैं। प्रदेश में कभी हल्की से मध्यम तो कभी भारी से अतिभारी बारिश हुई। जो जुलाई महीने तक पूरे प्रदेश में औसत से ज्यादा दर्ज हुई। पर अगस्त महीने में कमजोर हुए मानसून ने प्रदेश को मायूस कर दिया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में भी मानसून के ज्यादा सक्रिय हेाने की उम्मीद नहीं है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिशा के लिहाज से प्रदेश में जून और जुलाई दोनों महीने राजस्थान के लिए बेहद फायदेमंद रहे। चक्रवात बिपरजॉय और अन्य प्रणालियों के राजस्थान के करीब आने के कारण, उन दो महीनों के दौरान राज्य में कभी भी बारिश की कमी नहीं हुई। पर अगस्त महीने में राज्य में बहुत कम बारिश हुई। जिसमें पश्चिमी राजस्थान विशेष रूप से बहुत शुष्क रहा है।
दो सप्ताह बारिश की उम्मीद नहीं
रिपोर्ट के अनुसार अगले दो हफ्तों में इस क्षेत्र में बारिश की उम्मीद नहीं है। क्योंकि मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बनी रहेगी। जिसके चलते बारिश कम होगी।
ऐसे में प्रदेश में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
आज यहां होगी बारिश
स्काई मेट के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ शाहजहाँपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरपूर्वी खाड़ी बंगाल तक फैली हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण कम चिह्नित हो गया है। इस मौसमी तंत्र से आज बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
Published on:
27 Aug 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
