सीकर/खाटूश्यामजी. बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु कल देवउठनी एकादशी को खाटूधाम में जुटेंगे। सभी मिलकर बाबा श्याम को जन्मदिन की बधाई देकर छप्पन भोग से तो कोई केक काटकर बाबा को रिझाने की होड़ में लगे रहेंगे। अनेक श्याम भक्त लखदातार को फू लों के गुलदस्ते और गुलाब के फूल भेंट कर परिवार में सुख वैभव की कामना करेंगे। इस दिन श्याम दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर भी ना ना प्रकार के देशी और विलायती फूलों, गुब्बारों और आकर्षक विद्युत रोशनी से सरोबार नजर आएगा। इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा विशेष कारीगरों को बुलाकर मंदिर को सजवाया गया है। इधर प्रसाद की दुकान वाले भी पीछे नहीं है। उन्होंने भी अपनी दुकानों पर कुशल हलवाई बुलवाकर भंाती भांती के छोटे बड़े केक बनवाकर उनकों दुकानों पर बिकने के लिए सजवाया है। इस दिन कस्बे की सभी धर्मशालाएं श्याम भक्तों से आबाद रहेंगी। उल्लेखनीय है कि बाबा श्याम के सबसे बड़े फाल्गुनी लक्खी मेले के बाद यह दूसरा बड़ा मेला खाटूधाम में आयोजित होता है। सुरक्षा को लेकर पुलिस और होमगार्ड के 650 जवान व मंदिर कमेटी से 300 सुरक्षा गार्ड मेले में तैनात रहेंगे।