
मेजबान सीकर रहा सिरमौर, अगले साल नागौर में मुकाबले
सीकर. अजमेर डिस्कॉम की पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के खिताबी मुकाबले रविवार को खेल गए। प्रतियोगिता में मेजबान सीकर की टीमों ने सबसे ज्यादा पदक जीते है। अगले साल की प्रतियोगिताओं के लिए ध्वज नागौर जिले को दिया गया। सांवली रोड स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, डिस्कॉम एमडी एनएस निर्वाण, इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर व रणजी खिलाड़ी राजेश विश्नोई ने विजेता व उप विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 11 जिलों के 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता संयोजक व एसई नरेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में सीकर, खो-खो में राजसमंद, वॉलीबॉल में सीकर, बैडमिंटन (पुरुष) में सीकर, बैडमिंटन ( महिला) में भीलवाड़ा, टेबल टेनिस (पुरुष) में डूंगरपुर, टेबल टेनिस (महिला) में नागौर, क्रिकेट में सीकर, कैरम ( पुरुष) में भीलवाड़ा, कैरम ( महिला) में अजमेर, शतरंज पुरुष वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, शतरंज महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नागौर, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सीकर, 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रतापगढ़ , 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, लॉग जंप पुरुष वर्ग में सीकर, लॉग जंप महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में सीकर, ऊंची कूद महिला वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में नागौर, शॉट पुट पुरुष वर्ग में नागौर, शॉट पुट महिला वर्ग में सीकर विजेता रहा। आखिर में अधीक्षण अभियंता ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर वीपी शर्मा, राजवीर सिंह व प्रीति शर्मा ने किया।
--------------
क्रिकेट में सीकर की बड़ी जीत
क्रिकेट में फाइनल मुकाबला सीकर एवं भीलवाड़ा के बीच हुआ। इसमें सीकर की टीम विजय रही। सीकर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा को 173 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा टीम 130 रन ही बना पाईं।
-----------
एमडी बोले: सीकर टीम ने जीता विश्वास
अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्वान ने खेल प्रतियोगिता के इंतजामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से सीकर टीम को जिम्मेदारी दी गई वह पूरी तरह खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि यहां की टीम के हर कर्मचारी ने अधीक्षण अभियंता की अगुवाई में पूरी मेहनत की जिसकी बदौलत आयोजन सफल हो सका है।
--------------
चाहर बोले, खेल का जुनून देखकर अच्छा लगा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि में जहां भी जाता हूं वहां प्रोफेशनल तरीके से बच्चों एवं युवाओं खेलते हुए मिलते है। लेकिन मुझे यहां हर आयु वर्ग के खिलाड़ी मिले है। इससे साबित खिलाड़ी का खेल का जुनून हर आयु तक जिन्दा रहता है।
---------
कर्मचारियों को दिलाएंगे ओपीएस का हक
कार्यक्रम में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सामाजिक सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। पिछले साल बजट में मुख्यमंत्री ने ओपीएस की घोषणा की थी। लेकिन निगमों के कर्मचारी छूट गए थे। इस संबंध में मुख्यमंत्री तक बिजली निगम के कर्मचारियों की भावना पहुंचा दी है। इस बार निगम के कर्मचारियों को भी ओपीएस मिलने की आस है। कार्यक्रम को सभापति जीवन खां, संभागीय मुख्य अभियंता आरएल जैन, अजमेर संभाग के मुख्य अभियंता मुकेश वाल्दी आदि ने भी संबोधित किया।
---------------
किसी ने सेल्फी तो किसी ने लिए ऑटोग्राफ
कार्यक्रम में क्रिकेटर दीपक चाहर व राजेश विश्नोई के साथ सेल्फी लेने के लिए सैकड़ों युवा खेल स्टेडियम पहुंच गए। किसी ने क्रिकेटरों से ओटोग्राफ लिए तो किसी ने उनके साथ सेल्फी ली। दोनों खिलाडिय़ों ने कहा कि सीकर की धरती में खेल का जुनून है। यहां की धरती ने आदित्य गढ़वाल जैसी कई खेल प्रतिभाएं दी है। उन्होंने कहा कि खेल कोई भी नियमित अभ्यास के बिना सफलता संभव नहीं है। इसलिए खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास पर फोकस करना चाहिए। उन्हांने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल में प्रतिस्पर्धा काफी होती है। इसलिए बेहतर प्रदर्शन ही एक जरिया है जो आपको टीम में शामिल कराता है।
----------------
Published on:
15 Jan 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
