23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: दंपती, दो भाई, बहन समेत 10 लोगों की मौत

-बाइक से टकराने के बाद पिकअप जीप बोरवेल से टकराई, पिकअप में सवार सात व बाइक सवार दंपती की मौत

2 min read
Google source verification
Auto accident

road accident

-पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी मोड़ पर हादसासीकर. नए वर्ष की शुरूआत के पहले ही दिन सीकर जिले में बड़ा हादसा हो गया। नव वर्ष के पहले दिन धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की पिकअप बाइक से टकराने के बाद सामने से आ रही बोरवेल मशीन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित दस लोगों की मौत हो गई। पिकअप में सवार मृतकों में दो सगे भाई और एक ***** थे। हादसे में करीब 13 लोग घायल हो गए। इनमें से दस को सीकर रैफर किया गया है। तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद पलसाना से छुट्टी दे दी गई है। हादसा रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे पलसाना से खंडेला जाने वाली सड़क पर माजी साहब की ढाणी के मोड़ पर हुआ।

रींगस भैरूजी के धोक लगाकर गणेश धाम जा रहा था परिवार

जयपुर जिले के सामोद के निवासी श्रद्धालु नए वर्ष पर धार्मिक यात्रा पर निकले थे। परिवार के लोगों ने सुबह रींगस में भैंरूजी के धोक लगाई। बाद में खंडेला गणेशधाम दर्शनों के लिए रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बाइक सामने से आने पर अनियंत्रित हो गई। पिकअप जीप ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी। बाद में सामने से आ रही बोरिंग मशीन से टकरा गई।

खुड़के के साथ जीप से उछले श्रद्धालुजीप की बोरिंग मशीन के साथ भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि धमाके के साथ उसमें सवार श्रद्धालु महिला, पुरूष और बच्चे उछलकर बाहर गिर गए। धमाका सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर राणोली से एम्बुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। दूसरे वाहनों में सवार यात्रियों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

बाइक सवार दंपती की मौत, मासूम बच्ची बची

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। राणोली इलाके के सुंदरपुरा गांव का निवासी बीरबल गुर्जर अपनी पत्नी जानकी देवी (40) के साथ सुबह ही घर से निकला था। माजी साहब की ढाणी के बाद पिकअप की टक्कर से बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जानकीदेवी का उपचार के दौरान सीकर के कल्याण अस्पताल में दम टूट गया। हादसे में बीरबल की तीन वर्षीय पोती के ज्यादा चोट नहीं लगी है। उसका पलसाना के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मृतकों के नाम: हादसे में पिकअप में सवार जयपुर जिले के सामोद के वार्ड 8 निवासी अरविंद पुत्र प्रदीप रैगर (23 ), पूनम उर्फ तनु पत्नी संजय खटीक (26 ), गोलू पुत्र राकेश खटीक (3), अजय पुत्र कैलाश खटीक (20), रेखा पुत्री कैलाश खटीक (23), विजय पुत्र कैलाश खटीक (27) , राधा देवी पत्नी विजय खटीक व अनुराधा पत्नी राकेश कुमार 25 साल तथा बाइक सवार राणोली के सुंदरपुरा गांव का निवासी बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर (50) एवं जानकी देवी (40) की मौत हो गई। मृतकों में अजय, विजय और रेखा सगे भाई बहन है।

मौके से लेकर अस्पताल तक जुटी भीड़

हादसे के बाद मौके से लेकर खंडेला, पलसाना और सीकर के कल्याण अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, रतनलाल भार्गव मौके पर पहुंचे। कलक्टर डॉ. अमित यादव, सांसद सुमेधानंद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कल्याण अस्पताल जाकर घायलों की कुशल क्षेम पूछी।