
मलमास बाद दौड़ेगी खुशियों की ट्रेन
सीकर. शेखावाटी जल्द ही कोटा से रेल मार्ग पर जुडऩे वाला है। रेलवे ने कोटा-हिसार ट्रेन का रास्ता विवाद सुलझा लिया है। सात दिन चलने वाली यह ट्रेन अब चार दिन चूरू होकर और तीन दिन झुंझुनूं होकर हिसार जाएगी।
इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से कोटा में पढऩे वाले हजारों विद्यार्थियों और उनके परिजनों को फायदा होगा। हालांकि ट्रेन के संचालन को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन रेलवे सूत्रों का कहना है कि मलमास खत्म होने के साथ ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
निकाला बीच का रास्ता
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। यह रेल अब सप्ताह में चार दिन सीकर से चूरू, सादुलपुर होकर चलाई जाएगी। तीन दिन यह ट्रेन नवलगढ़, झुंझुनूं होते हुए हिसार पहुंचेगी। दोनों ही परिस्थितियों में सीकर के लोगों को सप्ताह के सातों दिन कोटा के लिए ट्रेन मिलेगी।
20 दिन का इंतजार
रेलवे ने कोटा-हिसार ट्रेन का रास्ता विवाद तो सुलझा लिया है, लेकिन अभी तक इसकी स्वीकृति का आदेश और समय सारणी जारी नहीं की है। ऐसे में इस ट्रेन के लिए शेखावाटी के लोगों को करीब 20 दिन इंतजार करना पड़ेगा।
इनका कहना है...
कोटा-जयपुर ट्रेन का हिसार तक विस्तार तय हो गया है। ट्रेन चार दिन चूरू और तीन दिन झुंझुनूं होकर चलाई जाएगी, हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
राहुल कस्वा, सांसद, चूरू
चार दिन पहले रेलवे अधिकारियों के साथ इस मुुद्दे को लेकर हुई बैठक में सहमति बनी है।-सुमेधानन्द सरस्वती, सांसद, सीकर
धोद प्रधान ने जारी की स्वीकृति
सीकर. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायतों ने निर्माण कार्यो को पूरा कराने की कवायद तेज कर दी है। जिन क्षेत्रों में अभी आचार संहिता प्रभावी नहीं हुई है वहां स्वीकृति कार्यों की जारी हो रही है।
धोद प्रधान ओमप्रकाश झीगर ने सेवा गांव की जाखडो की ढाणी में सडक़ निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र भूकर ने बताया कि जल्द सडक़ निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
प्रधान ने ग्रामीणों को मोक्ष धाम में टीनशैड लगाने का भी आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ धोद प्रधान के कोटे से चूड़ोली गांव में गंदे पानी की निकासी के नाले के लिए दस लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। गांव के नेमीचंद बिजारणियां ने बताया कि इस नाले के बनने से ग्रामीणों की वर्षो पुरानी समस्या का समाधान होगा।
Published on:
29 Dec 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
