18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- NRC के लिए मोदी सरकार आधार कार्ड देखें

परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas ) ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि झारखंड ( Jharkhand Election ) की हार से भाजपा के दोनों गाल पर थप्पड़ पड़ा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 25, 2019

VIDEO: राजस्थान परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- NRC के लिए मोदी सरकार आधार कार्ड देखें

VIDEO: राजस्थान परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- NRC के लिए मोदी सरकार आधार कार्ड देखें

सीकर।
परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister pratap singh khachariyawas ) ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि झारखंड ( Jharkhand Election ) की हार से भाजपा के दोनों गाल पर थप्पड़ पड़ा है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा देश की मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए एनआरसी ( NRC ) जैसे मुद्दे लेकर आ रही है। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जनता चुनती है इसलिए मालिक भी जनता है। सरकार संविधान के अनुसार व्यवहार करती है, इसलिए संविधान से बड़ा देश में कोई नही है। अगर सरकार को एनआरसी जाननी है तो आधार कार्ड देख ले। भाजपा लोगों को फिर से लाइन में लगाना चाहती है, लेकिन लोग लाइन में नहीं लगेंगे भाजपा ही लाइन से बाहर हो जाएगी।

शहीद वीरांगनाओं की सुनी पीड़ा
थारो सम्मान तो सिर माथै, पर म्हारी समस्या तो सुनो सरकार...। घणा चक्कर लगा लिया अब तो कुछ सुनो...। कुछ इसी अंदाज में मंगलवार को जिले की कई शहीद वीरांगनाओं ने सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को अपना दर्द साझा किया। इस पर मंत्री ने किसी मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए तो किसी में सरकार स्तर पर फैसला कराने का आश्वासन दिया। नवलगढ़ रोड स्थित शहीद वीरांगना आवास के लोकापर्ण कार्यक्रम में यह नजारा काफी चर्चा में रहा। जैसे ही मंच से शहीद वीरांगना का सम्मान के लिए नाम पुकारा जाता तो ज्यादातर ने पहले मंत्री को अपना दर्द बताया और बाद में सम्मान लिया।


इससे पहले शिवसिंहपुरा में 27 लाख 40 हजार रुपए की लागत से निर्मित शहीद वीरांगना आवास का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट, निदेशक सैनिक कल्याण जयपुर कर्नल रघुराज, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नीमकाथाना कर्नल सुरेन्द्र सिंह सीकर, कमांडर हीर सिंह, एएसपी देवेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीएम गरिमा लाटा, कैप्टन शिव सिंह धोलिया, नटवर बिंदल सहित शहीद वीरांगनाएं, पूर्व सैनिक व गौरव सैनानी मौजूद रहे।

सेना में जाने वालों को निशुल्क प्रशिक्षण
शेखावाटी के गरीब नौजवान जो दिन-रात सेना में भर्ती की तैयारी करते है तथा जो सक्षम नहीं है। उनके लिए सैनिक कल्याण विभाग की ओर से डिफेंस कोचिंग शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शहीद परिवारों के लिए पैकेज 25 लाख रुपए किया था जिसें बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है। परिवहन विभाग में बेहतर सुधार के लिए जल्द ही ग्रामीण बस सेवा की नीति प्रदेश में लेकर आएंगे।