
Video: मुख्य बाजार में अतिक्रमण से हो रही परेशानी
सीकर. गणेश्वर महंगाई राहत व प्रशासन गांवों के संग शिविर का आगाज बुधवार को हुआ। एसडीएम राजवीर यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। शिविर में विधायक सुरेश मोदी भी पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक व एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण के चलते दिनभर जाम रहता है।
मुख्य बाजार की सड़क 40 फीट होनी जबकि वर्तमान में 18 फीट की सड़क है। पुलिया से तीर्थ धाम पर जाने वाले रास्ते को भी अतिक्रमण मुक्त कर रास्ता चौड़ा किया जाए। एसडीएम ने शीघ्र अतिक्रमण का सफाया करने का आश्वासन दिया। लोगों ने विधायक को पेयजल समस्या के बारे में बताया। विधायक ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी से बात कर उनको खरी खोटी सुनाई। विधायक ने जनता के सामने अधिकारियों को कहा कि हर जगह पानी की समस्या है। शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान करो।
ग्रामीणों ने गांव में सरकारी बस चलाने की मांग की। शिविर प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि पेंशन से 7 लोगों को जोड़ा, 35 सत्यापन हुए, 3 को पालनहार से जोड़ा, विद्युत निगमने 450 लोगों का पंजीकरण किया। इस दौरान तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी, सरपंच सुशीला अग्रवाल आदि थे।
तीन हजार में भिखारी भी काम नहीं करेगा
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि गांवों में अस्थाई कर्मी लगा रखे हो उनको क्या मेहनताना देते हो। इस पर अधिकारियों का जवाब था 3 हजार रुपए। विधायक में कहा कि 3 हजार में भिखारी भी काम पर नहीं आता है। ऐसा प्रोजेक्ट बनाकर सीकर भेजो ताकि गांव में लगे अस्थाई कर्मियों को अच्छा मेहनताना मिले, तब वे काम भी मन लगाकर करेंगे।
Published on:
18 May 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
