18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमकाने के बहाने चकमा देकर ले उड़े सोने की चेन, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस ने चमकाने का झांसा देकर सोने की चेन की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 27, 2021

चमकाने के बहाने चकमा देकर ले उड़े सोने की चेन, दो आरोपी गिरफ्तार

चमकाने के बहाने चकमा देकर ले उड़े सोने की चेन, दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर/ फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस ने चमकाने का झांसा देकर सोने की चेन की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीकर में पुरोहितजी की ढाणी में किराए पर रहने वाले बिहार के बिरोली निवासी कुनैल मंडल और फलका थाना इलाके के गिरी के निवासी रविनाथ ठठेरा है। भोतकिया की हवेली क्षेत्र के निवासी कैलाशचन्द शर्मा ने करीब दो सप्ताह पहले मामला दर्ज करवाया था कि दो व्यक्ति चेन को चमकाने का झांसा देकर उसकी पत्नी से सोने की चेन की ठगी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में कुनैल मंडल व रविनाथ कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चेन बरामद कर ली है। पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह की शिकार अधिकतर महिलाएं ही होती थी। सफाई के नाम पर यह महिलाओं से कुकर मे गर्म पानी मे सोने के आभूषण डलवाते। उसके बाद कहते है 10 मिनट गर्म करो इतने देर मे हाथ की सफाई से कुकर मे आभूषण की जगह कुछ और डाल देते। इसके बाद आभूषण लेकर फरार हो जाते। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना जताई है।

बाइक सवार ने उड़ाए गल्ले से रुपए

व्यापारी से कपड़़े दिखाने के बहाने दी वारदात अंजाम
खंडेला. कस्बे में पुलिस चौकी के पास गुरूवार सुबह बाइक पर आया युवक व्यापारी को कपड़े दिखाने के बहाने बातों में उलझा कर गल्ले से 10300 रुपए लेकर फरार हो गया। वारदात पुलिस चौकी से करीब तीस मीटर की दूरी पर अमृत टैक्सटाइल की दुकान पर हुई। सुबह करीब सवा दस बजे बाइक सवार युवक हैलमेट लगाए हुए आया और व्यापारी से चार तौलिये मांगे। व्यापारी ने उसे चार तौलिये दे दिए तो युवक ने दो हजार का नोट व्यापारी को दिया। व्यापारी ने उसे 1600 लौटा दिए। इसके बाद युवक ने व्यापारी नंदलाल से साड़ी दिखाने के लिए कहा तो व्यापारी ंऊपर से साड़ी उतारने लग गया । इतनी ही देर में युवक गल्ले से 10300 रुपए निकाल लिए और बहनों को दुकान पर लाने की बात कहकर निकल गया। कुछ देर बाद व्यापारी के बेटे ने गल्ले को संभाला तो रुपए गायब मिले। उसके बाद व्यापारी ने पुलिस चौकी पहूंचकर वारदात की जानकारी दी पर पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद शाम को व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने व्यापारी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया।

कैमरे सही होते तो पकड़ में आ सकता था बदमाश
नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर कस्बे में 43 कैमरे लगाए थे। सभी कैमरे काफी समय से खराब है। व्यापारियों ने कई बार सीएलजी की बैठक में कैमरे ठीक करवाने की मांग की। पर कैमरों को ठीक नहीं करवाया गया। व्यापारियों ने नगर पालिका की कार्यशैली को लेकर भी आक्रोश जताया है।