16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेक्टर से भिडऩे पर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना के पास खंडेला रोड पर बुधवार शाम टै्रक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 27, 2020

ट्रेक्टर से भिडऩे पर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

ट्रेक्टर से भिडऩे पर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना के पास खंडेला रोड पर बुधवार शाम टै्रक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा था। लोगों का कहना था कि काश, हेलमेट होता तो दोनों की जान बच सकती थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके से भगा ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की कवायद शुरू की गई।

आमने सामने की हुई भिड़ंत
जानकारी के अनुसार खंडेला रोड पर लाम्बी जोहड़ी के पास शाम को करीब छह बजे खंडेला की ओर एक ट्रैक्टर जा रहा था। इसी दौरान सामने से पलसाना निवासी महेन्द्र सिंह चौहान व हरि पारीक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार महेन्द्र व हरि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हेंाने कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाए।

दोनों के छोटी छोटी बेटियां
हादसे में जान गवाने वाले दोनों युवकों महेन्द्र व हरि के छोटी छोटी बेटियां हैं। हरिप्रसाद की शादी को अभी करीब ढाई साल हुए हंै और उसके करीब डेढ़ साल की बच्ची है। वहीं महेन्द्र की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी और उसके करीब तीन साल की एक बेटी है।

हेलमेट होता तो बच जाती जिंदगी
हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी। दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहन रखा था। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने भ्ीा हेलमेट नहीं लगाने को उनकी सबसे बड़ी लापरवाही बताया। लोगों का कहना थ कि यदि दोनों हेलमेट पहने हुए होते, तो शायद दोनों की जान बच सकती थी।